Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: बारिश के बाद बरसे पंजाब के 'किंग्स', जीत का खोला पंजा; बेंगलुरु को घर में रौंदा

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 12:21 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। बारिश से प्रभावित इस मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। टिम डेविड ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। पंजाब ने 12.1 ओवर में मैच जीत लिया।

    Hero Image
    पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेजबान रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंह की खानी पड़ी। पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से मात दी। बेंगलुरु में हुई बारिश के चलते यह मैच 14-14 ओवर का खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही। तेजी से रन बनाने के चक्कर में प्रभसिमरन 13 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। प्रियांश आर्य ने भी यह गलती की और हेजलवुड का शिकार बने। पंजाब किंग्स ने चार ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था।

    वढेरा बने संकटमोचक 

    53 के स्कोर तक आते-आते पंजाब ने चार विकेट गंवा दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन और जोस इग्लिस 14 रन बनाकर आउट हुए। शशांक सिंह भी एक रन बनाकर आउट हुए। मैच फंस गया था, लेकिन नेहाल वढेरा ने नाबाद 33 रन की पारी खेल मैच निकाल दिया। अंत में मार्कस स्टाइनिस ने सिक्स लगाकर मैच खत्म कर दिया। इस सीजन यह पंजाब की पांचवीं जीत है। 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।  

    आरसीबी की खराब बल्लेबाजी

    इससे पहले बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और पंजाब के गेंदबाजों के आगे उसका शीर्षक्रम चरमरा गया। विराट कोहली (01), फिल सॉल्ट (04) और लियाम लिविंगस्टन (04) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। अर्शदीप ने विराट और सॉल्ट को आउट किया तो जेवियर बार्टलेट ने लिविंगस्टन को आउट किया।

    टिम डेविड ने बचाई लाज

    कप्तान रजत पाटीदार ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन, चहल के जाल में फंस गए। पाटीदार 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिर विकेटों का पतझड़ लगा। टीम की हालत तो ऐसी हो गई कि 63 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए। टिम डेविड ने 26 गेंद पर नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम की लाज बचा ली। आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।

    मात्र दो बल्लेबाज पार कर सके दहाई का आंकड़ा

    आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार (23) और टिम डेविड ( नाबाद 50) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका। आठ बल्लेबाज का स्कोर सिंगल डिजिट और शून्य में रहा। पंजाब की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढे़ं- 'वो पास्‍ट था', युजवेंद्र चहल ने अपने दिल की बात बताकर प्रीति जिंटा को कर दिया बहुत खुश