'वो पास्ट था', युजवेंद्र चहल ने अपने दिल की बात बताकर प्रीति जिंटा को कर दिया बहुत खुश
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हाल ही में 16 रन से मात देकर इतिहास रचा। पंजाब आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर की सफल रक्षा करने वाली टीम बनी। पंजाब की जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका अदा की जिन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट झटके। चहल ने मैच के बाद प्रीति जिंटा से बातचीत की जिसका वीडियो वायरल हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स का खेमा बेहद खुश है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से मात देकर इतिहास रच दिया।
पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे कम स्कोर की सफल रक्षा करने वाली टीम बनी। वैसे, आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड 106 रन का है, लेकिन वो मैच 20 ओवर का नहीं हुआ था। इस लिहाज से पंजाब किंग्स का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ।
पंजाब की जीत के हीरो अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 4 ओवर के अपने गेंदबाजी कोटे में 28 रन देकर चार विकेट झटके। मैच के बाद युजवेंद्र चहल और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के बीच मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal के धांसू प्रदर्शन पर झूम उठी RJ Mahvash, PBKS की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिख डाली दिल की बात
चहल के डायलॉग ने जीता दिल
प्रीति जिंटा ने मैच के बाद यूट्यूब चैट के लिए चहल से बातचीत की और अपनी उत्सुकता को नहीं छिपाया। डिंपल गर्ल ने चहल से कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं बहुत खुश हूं। पहले हम जीते जिताए मैच हार जाते थे। मगर आज हमने वो मैच जीता, जो एक समय लग रहा था कि हार जाएंगे।'
चहल ने तपाक से मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'वो पोस्ट था।' यह सुनते ही प्रीति जिंटा हंस पड़ी और बोली- 'बिलकुल। मैं इस बारे में काफी खुश हूं।' प्रीति जिंटा के पास खुश होने के सभी कारण हैं। चहल ने चार विकेट लेकर केकेआर के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी।
नरेन की बराबरी
आईपीएल में आठवीं बार चहल ने एक पारी में चार विकेट चटकाए और सुनील नरेन के रिकॉर्ड की बराबरी की। चहल के टी20 प्रारूप में 370 विकेट हुए और उन्होंने मोहम्मद नबी व मोहम्मद अमीर को पीछे छोड़ा। टी20 प्रारूप में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर पहुंचे।
चहल ने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया। चहल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीसरी बार एक पारी में चार विकेट चटकाए, जो कि सर्वश्रेष्ठ है।
आरसीबी से भिड़ंत
पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब एक बार फिर अपना दमखम दिखाकर जीत दर्ज करना चाहेगी। इस समय की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम 6 मैचों में चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।