Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 18th Anniversary: 18 साल में किंग बने विराट कोहली, इस मामले में बादशाह हैं युजवेंद्र चहल

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:55 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग आज अपना 18वां बर्थडे मना रही है। 18 अप्रैल 2008 को आज ही के दिन इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हुआ था। 8 टीमों के साथ जब यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था तक किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह 18 सीजन तक जाएगा। IPL 2008 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था।

    Hero Image
    18 साल का हुआ आईपीएल, जानें रोचक तथ्य। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपना 18वां जन्मदिन मना रहा है। इस टूर्नामेंट, जिसने क्रिकेट में क्रांति ला दी और खेल के परिदृश्य को हमेशा के लिए बदल दिया। लीग की शुरुआत कुछ कम नाटकीय नहीं थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ब्रेंडन मैकुलम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सिर्फ 73 गेंद पर दस चौकों और तेरह छक्कों की मदद से अविस्मरणीय 158* रन बनाकर धूम मचा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस एक पारी ने क्रिकेट के उत्सव के आगमन की घोषणा कर दी थी। जैसा कि लीग अपने 18वें सीजन में है, विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सिर्फ एक फ्रेंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हुए कोहली ने 258 मैच में आठ शतक और 58 अर्द्धशतक सहित 8,252 रन बनाए हैं।

    दूसरे नंबर पर हैं शिखर धवन

    कोहली के ठीक पीछे अनुभवी भारतीय ओपनर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैच में 6,769 रन बनाए हैं। कोहली के विपरीत, धवन ने पांच फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है। इसमें मुंबई इंडियंस (MI), डेक्कन चार्जर्स (DCH), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और पंजाब किंग्स (PBKS) शामिल है।

    पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा 263 मैच में 6,710 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने दो टीमों, डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और दोनों ही टीमों के साथ ट्रॉफी जीती है, जिससे लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है।

    इस सूची में पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना हैं, जो अब संन्यास ले चुके हैं। रैना ने 205 मैच में 5,528 रन बनाए और लीग से CSK के संक्षिप्त निलंबन के दौरान गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व भी किया।

    चहल के नाम सर्वाधिक विकेट

    गेंदबाजी में बात करें तो युजवेंद्र चहल 166 मैच में 211 विकेट लेकर चार्ट में सबसे आगे हैं। उनका आईपीएल सफर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ, लेकिन वह आरसीबी में ही थे जहां उन्होंने सही मायने में तरक्की की। बाद में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया। ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

    अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला 192 मैच में 192 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। दो बार आईपीएल जीतने वाले चावला ने केकेआर के 2012 के फाइनल में विजयी रन बनाए और सीएसके की 2021 की विजयी टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला है।

    सूची में तीसरे स्थान पर केकेआर के दिग्गज सुनील नरेन हैं। 2012 में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से, नरेन बल्ले और गेंद दोनों से खेल को बदलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2012 में केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने 24 विकेट लिए थे और 2014 में, जब उन्होंने 21 विकेट लिए थे।

    नरेन ने बदला खेल

    2024 में, नरेन ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 488 रन बनाए और 17 विकेट लिए, जिससे केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने में मदद मिली। कुल मिलाकर, नरेन ने 183 खेल में 187 विकेट लिए हैं। उन्हें तीन बार (2012, 2018, 2024) सीजन का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी चुना गया।

    स्विंग विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार ने भी 181 मैच में 187 विकेट लिए हैं। उन्होंने आरसीबी, पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दो बार पर्पल कैप जीती है। रविचंद्रन अश्विन 218 मैच में 185 विकेट लेकर शीर्ष पांच में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL का पहला रन बैट से नहीं बना था, ओपनिंग एडिशन में पहली बार क्‍या स्‍पेशल हुआ; यहां मिलेगी पूरी जानकारी