Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL का पहला रन बैट से नहीं बना था, ओपनिंग एडिशन में पहली बार क्‍या स्‍पेशल हुआ; यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:00 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग की आज ही के दिन साल 2008 में शुरुआत हुई थी। ऐसे में आईपीएल आज अपना 18वां बर्थडे मना रहा है। 18 अप्रैल 2008 को 8 टीमों के साथ जब यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था तक किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह 18 सीजन तक जाएगा। IPL 2008 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था।

    Hero Image
    8 टीमों से हुई थी आईपीएल 2008 की शुरुआत।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग आज अपना 18वां बर्थडे मना रही है। 18 अप्रैल 2008 को आज ही के दिन इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हुआ था। 8 टीमों के साथ जब यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था तक किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह 18 सीजन तक जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2008 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने 140 रन से जीत दर्ज की थी। आईपीएल के 18वें जन्‍मदिन पर आइए जानतें हैं कि लीग में पहला सब कुछ क्‍या है।

    पहला रन

    आईपीएल की पहली बॉल तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने की थी। इस गेंद का सामना सौरव गांगुली ने किया था। आईपीएल का पहला रन लेग बाई से आया था। प्रवीण की गेंद दादा के पैड पर लगी थी और उन्‍होंने ब्रेडन मैकुलम के कहने पर 1 रन चुरा लिया था। ऐसे में आईपीएल का पहला रन एक्‍ट्रा से आया था। आईपीएल के पहले ओवर में सिर्फ 3 रन ही बने थे।

    पहला चौका और छक्‍का

    आईपीएल का पहला चौका ब्रेडन मैकुलम ने लगाया था। दूसरा ओवर करने आए जहीर खान की दूसरी ही गेंद पर मैकुलम ने मिडविकेट के ऊपर से चौका जड़ दिया था। यह लीग की पहली बाउंड्री थी। आईपीएल का पहला सिक्‍स भी ब्रेडन मैकुलम ने जड़ा था। जहीर खान के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने थर्ड मैन के ऊपर से छक्‍का जड़ दिया था।

    फिफ्टी और सेंचुरी

    आईपीएल इतिहास की पहली फिफ्टी भी ब्रेडन मैकुलम के नाम है। उन्‍होंने 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था। हालांकि, वह यहीं नहीं रुके थे और उन्‍होंने 53 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी थी। मैकुलम 73 गेंदों पर 158 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 10 चौकों के साथ ही 13 छक्‍के भी लगाए थे। वह लीग के इतिहास में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले पहले प्‍लेयर भी बने थे।

    पहला विकेट और कैच

    आईपीएल का पहला विकेट जहीर खान के नाम है। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर जहीर ने सौरव गांगुली को स्लिप पर तैनात जैक कैलिस के हाथों कैच आउट कराया था। ऐसे में पहला कैच कैलिस के नाम दर्ज है।

    पहला मेडन ओवर

    आईपीएल का मेडन ओवर ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के नाम है। इतना ही नहीं लीग का पहला 4 विकेट हॉल भी मैक्‍ग्रा के नाम है। उन्‍होंने दिल्‍ली डेयरडेवल्‍स के खिलाफ यह कारनामा किया था।

    ऑरेज-पर्पल कैप

    • आईपीएल की पहली स्‍ट‍ंपिंग पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल के नाम है। उन्‍होंने महेल जयवर्धने को स्‍टंपिंग किया था।
    • एश्ले नोफ्के आईपीएल में रन आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं। अजीत अगरकर और ऋद्धिमान साहा ने उन्‍हें पवेलियन भेज दिया था।
    • आईपीएल की पहली ऑरेज कैप ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाज शॉन मार्श के सिर पर सजी थी। उन्‍होंने पहले सीजन में 616 रन बनाए थे।
    • लीग की पहली पर्पल कैप पर पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने कब्‍जा जमाया था। उन्‍होंने आईपीएल 2008 में 22 शिकार किए थे।
    • शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के पहले प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब पाने वाले प्‍लेयर हैं। पहले सीजन में वह राजस्‍थान का हिस्‍सा थे।

    ये भी पढ़ें: धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्‍वैग से स्‍वागत; जानें इस सम्‍मान की वजह

    comedy show banner
    comedy show banner