Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RCB: करुण नायर ने किया अर्जुन वाला काम, झन्नाटेदार थ्रो से किया आरसीबी के कप्तान की पारी का अंत, देखें Video

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:32 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी करुण नायर इस सीजन आईपीएल में वापसी कर रहे हैं और अपनी बैटिंग से प्रभावित भी कर रहे हैं। हालांकि रविवार को आरसीबी के खिलाफ उनका बल्ला चला तो नहीं लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से कमाल करते हुए दिल्ली को बड़ी सफलता दिला दी और आरसीबी को निराश कर दिया।

    Hero Image
    करुण नायर की थ्रो ने किया रजत पाटीदार की पारी का अंत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। करुण नायर के लिए ये आईपीएल करियर को दूसरी जिंदगी देने वाला साबित होता दिख रहा है। तीन साल बाद इस लीग में वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। नायर अभी तक अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे थे। हालांकि, रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन फिर भी नायर ने ऐसा काम कर दिया कि आरसीबी टेंशन में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर इस मैच में सिर्फ चार रन ही बना सके। इसके बाद उन्होंने अपनी फील्डिंग से कमाल करते हुए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखाई और दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई।

    यह भी पढ़ें- MI vs LSG: 'ये सही नहीं है', मुंबई से हार के बाद किस बात पर बौखला गए कप्तान ऋषभ पंत, इस फैसले को बताया बिल्कुल सही

    शानदार थ्रो से किया अंत

    चौथा ओवर फेंक रहे थे मुकेश कुमार। ओवर की आखिरी गेंद विराट कोहली ने खेली। कोहली ने शॉर्ट मिडविकेट की दिशा में ये शॉट खेला जहां खड़े थे नायर। नायर के हाथों में गेंद गई लेकिन पाटीदार ने य़े देखा नहीं और रन लेने के लिए भाग दिए। नायर ने देखा कि पाटीदार रन लेने के लिए भाग गए हैं तो उन्होंने तुरंत थ्रो स्टम्प पर की जो सीधे स्टम्प पर लगी। नायर जहां खड़े थे वहां से उन्हें सिर्फ एक ही स्टम्प दिख रहा था और यहीं से उन्होंने अर्जुन की तरह निशाना लगाया। जिस तरह अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना लगया था ठीक वही काम नायर ने किया।

    पाटीदार को भी पता था कि वह आउट हो गए हैं। दिल्ली की टीम जश्न में डूब चुकी थी। हालांकि, मैदानी अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा जिसमें पाटीदार आउट पाए गए। पाटीदार ने छह रन बनाए।

    आरसीबी के गेंदबाजों की दमदार वापसी

    इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। फाफ डु प्लेसी और अभिषेक पोरेल ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। लेकिन बाकी के बल्लेबाज इस सधी हुई शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी। उसके लिए अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही दिल्ली ने 150 का स्कोर पार किया।

    यह भी पढ़ें- 'गए 27 करोड़ पानी में', ऋषभ पंत ने फिर बढ़ाया संजीव गोयनका का पारा! वानखेड़े में भी कटाई नाक