IPL 2025: मांकड़ अपील पर दिग्वेश राठी का अपमान करने पर आर अश्विन ने ऋषभ पंत की लगाई क्लास
आर अश्विन ने ऋषभ पंत की क्लास लगा दी है। दरअसल आईपीएल के 70वें मैच में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जितेश शर्मा को मांकड़ आउट किया और इसकी अपील की। इस पर ऋषभ पंत को अपील रद्द करते हुए देखा गया। इसी विवाद पर अश्विन ने अपनी राय रखी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की कई बातें चर्चा का विषय रहीं। हालांकि, सबसे बड़ी बात थी नॉन-स्ट्राइकर पर दिग्वेश राठी की रन आउट की अपील करना। इस अपील को न सिर्फ नकारा गया बल्कि दिलचस्प बात यह रही कि पंत ने अपील को रद्द भी कर दिया।
अब इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने ऋषभ पंत पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोई भी गेंदबाजों के बारे में नहीं सोचता है।
https://t.co/CuYS1UoI6V pic.twitter.com/bva236QnD6
— Jaanvi🏏 (@that_shutterbug) May 28, 2025
पंत की लगाई क्लास
अश्विन ने कहा, यह दिग्वेश राठी का आखिरी मैच हो सकता है। इस घटना ने गेंदबाज पर ऐसा दाग छोड़ा होगा कि यह उसके करियर को प्रभावित करेगा। कोई भी गेंदबाज की परवाह नहीं करता, इसलिए लाखों लोगों के सामने गेंदबाज का अपमान करना आसान है।
अश्विन ने आगे कह, चलिए एक पल के लिए क्रिकेट के बारे में बात करते हैं। खेल के नियम के अनुसार, पैर पॉपिन लाइन के बाहर चला गया। अंपायर ने नॉट-आउट कहा और यह नॉट-आउट है, लेकिन इस अपील को रद्द करने का कोई सवाल नहीं बनता है।
17वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, यह घटना आरसीबी की पारी के 17वें में घटी। मयंक अग्रवाल स्ट्राइकर एंड पर थे और जितेश शर्मा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। दिग्वेश राठी गेंद करने के लिए रनअप लिया और गेंद फेंकने के लिए आए।
तभी जितेश अपनी क्रीज से काफी आगे निकल गए थे और राठी ने आखिरकार स्टंप उखाड़ दिया। जब अंपायर माइकल गॉफ ने दिग्वेश से पूछा कि क्या वह अपील करेंगे तो गेंदबाज ने 'हां' कहकर पुष्टि की।
मामला आखिरकार तीसरे अंपायर के पास गया, जिन्होंने दिलचस्प बात यह है कि इसे खारिज कर दिया। हालांकि, ऋषभ पंत को भी अपील खरिज करते हुए देखा गया। आरसीबी ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और क्वालीफायर-1 में जगह बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।