संजीव गोयनका का हुआ बेड़ागर्क! LSG का स्टार पूरे सीजन में रहा फ्लॉप; हर एक रन पर खर्च हुए 10 लाख रुपये
आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उतरे ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था। लखनऊ ने पंत द्वारा बनाए गए हर एक रन के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर लीग स्टेज पर ही समाप्त हो गया। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही। टीम ने 14 में से 6 मैच जीते। 27 मई को लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला। इस मैच में भी उसे हार का सामना करना।
लखनऊ सुपर जायंट्स के पूरे सीजन की बात करें तो टीम का सफर क्या करें और क्या न करें में ही गुजर गया। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट की वजह से परेशान दिखे। हालांकि, जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया वह थे खुद कप्तान ऋषभ पंत।
पंत ने डुबोई टीम की लुटिया?
हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी लीग मैच में सेंचुरी जड़कर इस सीजन का अंत किया। पंत ने लखनऊ के लिए 14 मैच में 24.45 की औसत और 133.16 की स्ट्राइक रेट से कुल 269 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ नाबाद 117 रन की पारी खेली। इससे पहले वह खराब फॉर्म से जूझते दिखे।
ऊंची दुकान फीके पकवान
खास बात यह रही कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी-भरक रकम में खरीदा था। पंत आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, जितनी उनकी फीस रही, उस हिसाब से उनका प्रदर्शन नहीं रहा। यानी नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहानी रही।
1 रन पर खर्च किए 10 लाख रुपये
ऐसे में ऋषभ पंत के 27 करोड़ रुपये का हिसाब लगाया जाए तो आईपीएल 2025 में जितने उन्होंने रन बनाए हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने हर एक रन के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए हैं। इतना ही नहीं उन्हें प्रत्येक मैच के लिए 1.93 करोड़ रुपये मिले हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे आकर टीम के लिए रन बनाएं। इनमें निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और ऐडन मार्करम शामिल रहे। इस सीजन से फ्रेंचाइजी सीख लेकर अगले सीजन में अच्छा करने के इरादे से उतरेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।