PBKS vs DC Playing 11: श्रेयस का खेलना संदिग्ध, दिल्ली में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव; ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
आईपीएल में शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की हालत फिलहाल खराब हो गई है। वह प्लेऑफ की रेस बाहर है। हालांकि शनिवार को जब वह पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो विपक्षी टीम का खेल खराब कर सकती है। पंजाब किंग्स टॉप-2 में जगह बनाने उतरेगी। श्रेयस का खेलना संदिग्ध लग रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में 11 साल में पहली बार टॉप- 4 में जगह बनाने वाली पंजाब किंग्स की नजरें टॉप पर पहुंचने की होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने सफलता की नई इबारत लिखी है। शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।
आत्मविश्वास से भरी पंजाब टीम के हौसले और बढ़ गए हैं, जब उसके विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी और काइल जैमीसन तीन दिन पहले टीम से जुड़े। ये चारों चयन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर का खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उन्हें पिछले मैच में अंगुली में चोट लग गई थी।
पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (458 रन), अय्यर (435 रन), प्रियांश आर्य (356 रन ), अर्शदीप सिंह (11 विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
दिल्ली में निरंतरता का आभाव
दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ नजर आया। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के लौट जाने से भी उसके प्रदर्शन पर असर पड़ा। अब टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी। मुंबई के खिलाफ कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेले थे। उनकी जगह फॉफ डु प्लेसिस ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी चुनौती बनी हुई है। ओपनिंग जोड़ी में बहुत सारे परिवर्तन करने के बाद भी अभी तक सलामी जोड़ी फाइनल नहीं हो पाई है। हालांकि, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल फॉर्म में हैं। तेज गेंदबाजी में विकल्प होने के बावजूद भी टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है।
PBKS vs DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहला वढेरा, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, फॉफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल/समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार और टी नटराजन
यह भी पढे़ं- IPL 2025: RCB में प्लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन
यह भी पढे़ं- IPL 2025 Playoffs Tickets: कब और कहां से खरीद सकते हैं आईपीएल 2025 प्लेऑफ के टिकट? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।