Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Kings को फाइनल में डुबो ले गई ये 3 बड़ी गलतियां, पहली बार चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    पंजाब किंग्‍स पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने से चूक गया। पंजाब को मंगलवार को आईपीएल 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। 2014 के बाद पंजाब पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचा था लेकिन वो खिताब के सूखे को समाप्‍त नहीं कर पाई। पंजाब किंग्‍स को आरसीबी के खिलाफ ये 3 गलतियां भारी पड़ गईं।

    Hero Image
    पंजाब किंग्‍स को फाइनल में तीन गलतियां भारी पड़ी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स के पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। श्रेयस अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में पंजाब किंग्‍स की शानदार अगुवाई की, लेकिन फाइनल में वो टीम को खिताब दिलाने की कसक पूरी नहीं कर सके। पंजाब 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचा था, लेकिन एक बार फिर उसे रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 190/9 का स्‍कोर बनाया। 191 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बना सकी।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: 18 साल का सूखा खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; फाइनल में मिला IPL को नया चैंपियन

    श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2025 फाइनल में ये 3 गलतियां भारी पड़ गईं। चलिए इस पर ध्‍यान देते हैं:

    1) मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

    पंजाब किंग्‍स का मिडिल ऑर्डर पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा, लेकिन फाइनल में वह ढह गया। कप्‍तान श्रेयस अय्यर, नेहल वाधेरा, मार्कस स्‍टोइनिस और ओमरजई बल्‍ले से योगदान देने में नाकाम रहे। इतने महत्‍वपूर्ण मैच में किसी एक बल्‍लेबाज का क्रीज पर ठहरना बहुत जरूरी था और पंजाब किंग्‍स इस मामले में पिछड़ गई।

    2) श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप

    फाइनल जैसा ब्‍लॉकबस्‍टर मैच हो तो टीम को अपने लीडर से सबसे मजबूत प्रदर्शन की उम्‍मीद रहती है। पंजाब किंग्‍स को कप्‍तान श्रेयस अय्यर का फाइनल में साथ नहीं मिला। दूसरे क्‍वालीफायर में मैच विनिंग पारी खेलने वाले अय्यर आईपीएल 2025 फाइनल में फ्लॉप रहे और केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके कुछ फैसले टीम को भारी पड़े और आरसीबी 190 रन का स्‍कोर बना सकी।

    3) दबाव में बिखरे

    पंजाब किंग्‍स की टीम पर फाइनल मैच में दबाव साफ नजर आया। आरसीबी के खिलाफ अहम पलों पर गेंदबाजों ने रन लुटाए। वहीं पंजाब किंग्‍स की पूरे सीजन में ताकत रही बल्‍लेबाजी भी बेअसर रही। पंजाब की पारी लड़खड़ाई और लक्ष्‍य के करीब पहुंचकर भी दूर रह गई।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 का बादशाह बना RCB, 2008 से अब तक के विनर और रनर-अप टीमों की देखें लिस्ट