PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य ने सीएसके के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड शतक, Preity Zinta का रिएक्शन लूट रहा वाहवाही - Video
प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 39 गेंदों में शतक जड़ा और फैंस को अपना दीवाना बनाया। प्रियांश ने 42 गेंदों में सात चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। प्रियांश के रिकॉर्ड शतक पर पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का रिएक्शन वाहवाही लूट गया। यह वीडियो वायरल हो चुका है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने केवल 39 गेंदों में शतक जड़कर महफिल लूट ली। मगर प्रियांश के शतक पर पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का रिएक्शन वाहवाही लूट रहा है।
24 साल के प्रियांश आर्य ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ी और तूफानी शतक ठोका। पंजाब के ओपनर ने अपनी पारी की पहली गेंद का सामना करते हुए ही छक्का जड़ दिया था और अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।
प्रियांश का विध्वंसक रूप एक छोर से जारी था, जबकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था। पंजाब किंग्स नियमित अंतराल में विकेट गंवा रहा था। तब भी प्रियांश ने अपना आक्रामक रवैया नहीं छोड़ा और मुकेश चौधरी द्वारा किए पारी के चौथे ओवर में लगातार तीन चौके जमाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में प्रियांश ने अपनी क्लास दिखाई और अनुभवी अश्विन की गेंदों पर दो छक्के व एक चौका जमाया।
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ जमाया तूफानी शतक, मुंह ताकते रह गए माही
प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल
प्रियांश ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो कैमरा सीधे प्रीति जिंटा की तरफ गया, जो खुशी से झूम उठी। डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा की एक झलक से ही फैंस भाप गए कि वो युवा बल्लेबाज की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Saving this to our 'Special Moments' folder 📂 😌
A knock of the highest caliber from Priyansh Arya as he scores 1️⃣0️⃣3️⃣(42) 💥
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/BsPfEoKhiB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
बता दें कि प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में सात चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। युवा बल्लेबाज के रिकॉर्ड शतक के दम पर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।
प्रियांश के रिकॉर्ड
- प्रियांश आर्य आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
- प्रियांश आर्य डेब्यू आईपीएल सीजन में शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
- प्रियांश आर्य ने आईपीएल इतिहास में संयुक्त चौथा सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने ट्रेविस हेड की बराबरी की।
- प्रियांश आर्य आईपीएल इतिहास में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी शतक जमाने वाले आठवे खिलाड़ी बने।
आईपीएल में शतक जड़ने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज
- 124 - यशस्वी जायसवाल (2023)
- 120* - पॉल वालथाटी (2011)
- 115 - शॉन मार्श (2008)
- 114* - मनीष पांडे (2009)
- 112* - रजत पाटीदार (2022)
- 103 - प्रभसिमरन सिंह (2023)
- 103 - प्रियांश आर्य (2025*)
- 101* - देवदत्त पडिक्कल (2021)
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: स्कूल मास्टर के बेटे प्रियांश ने दिखाई 'रनबाजी', हैरान रह गए क्रिकेट पंडित, जानिए कैसे पहुंचे IPL
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।