Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG Vs PBKS: 'भारत के लिए खेलना लक्ष्य..', Prabhsimran Singh ने ढाया कहर, तूफानी पारी के बाद बताई मन की बात

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:40 AM (IST)

    आईपएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन की तूफानी पारी खेली।

    Hero Image
    PBKS Vs LSG: Prabhsimran Singh ने जीता Player of the Match Award

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।

    इसके जवाब में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेलकर तहलका मचाया।

    प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोके। उन्होंने लखनऊ के लिए सबसे तेज फिफ्टी (23 गेंद पर) जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

    कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने अंत में तेवर दिखाए और ये मैच पंजाब ने जीत लिया। मैच जीतने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने क्या कहा आइए जानते हैं।

    PBKS Vs LSG: Prabhsimran Singh ने जीता Player of the Match Award

    प्रभसिमरन सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को हासिल करते हुए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि हम टीम मीटिंग में हमेशा सकारात्म बात करते हैं। मुझे टीम की तरफ से खुलकर खेलने को बोला हुआ है। हां अगर मैं सेट होजाता हूं तो ये कोशिश करता हूं कि विकेट फेककर नहीं जाऊं। अपने शॉट्स पर प्रभसिमरन बोले कि उसके लिए मैं काफी अभ्यास करता हूं और अच्छी बात ये है कि आज उनमें से कुछ मेरे बल्ले से भी आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार के बाद बताया कहां हुई गलती? बोले- 'हम समझ नहीं पाए...'

    इसके अलावा उन्होंने कहा, 

    "जैसा कि सभी जानते हैं, वह एक महान खिलाड़ी हैं (कोच पोंटिंग के बारे में बात करते हुए)। वह हमेशा बहुत सकारात्मक रहते हैं। वह क्या-क्या के बारे में नहीं सोचता। उन्होंने हमसे अपने खेल का समर्थन करने के लिए कहा है। नेट्स (स्वीप और स्विच हिट) में उन शॉट्स का काफी अभ्यास किया है। यह एक ऐसा मंच है जो आपको भारत के लिए खेलने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकता है।"

    बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी में 3 छक्के और 9 चौके लगाए, जिसमें एक चौका उन्होंने लगान फिल्म के जैसे लगाया। 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्होंने फुल टॉस गेंद पर आसानी से स्कूप शॉट खेलकर 4 रन बटोरे। ये शॉट देखने में हबहू लगान फिल्म की तरह था, जिसका जिक्र कमेंटेटर्स ने भी किया।

    यह भी पढ़ें: 'बार-बार नहीं हजार बार देखों...', बडोनी और बिश्‍नोई ने मिलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का- Video