IPL 2025 Final Live Streaming: फ्री में कैसे देखें पंजाब-आरसीबी के बीच फाइनल, यहां हासिल करें पूरी डिटेल्स
PBKS vs RCB Live Streaming पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अहमाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के 18वें सीजन के आखिरी मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जानें आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS vs RCB Live Streaming: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।
आरसीबी ने मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को पटखनी देकर सीधे फाइनल में जगह पक्की की थी। हालांकि, पंजाब ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को रौंदकर 11 साल का सूखा समाप्त करके निर्णायक मुकाबले में प्रवेश किया। आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल के 18वें सीजन में तीन बार आपस में टकराए। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी ने 2-1 की बढ़त बनाई।
वैसे, पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 36 भिड़ंत हुई हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश नंबर्स गेम में आगे रहकर पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की होगी। इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है तो चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पाई फाइनल में जगह, बेहद दिलचस्प रहा टूर्नामेंट में सफर
IPL 2025 फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून 2025 यानी मंगलवार को खेला जाएगा।
PBKS और RCB के बीच फाइनल मैच की मेजबानी कौन सा स्टेडियम करेगा?
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच फाइनल मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा।
कितने बजे से खेला जाएगा PBKS और RCB का फाइनल मैच?
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।
IPL 2025 फाइनल मैच का भारत में सीधा प्रसारण कहां होगा?
आईपीएल 2025 फाइनल का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
IPL 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां उपलब्ध होगी?
आईपीएल 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके अलावा फाइनल से जुड़ी महत्वपूर्ण कवरेज आप जागरण डॉट कॉम पर हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।