RCB सावधान... 3 बार IPL Final में की है ये 'बड़ी गलती', ट्रॉफी उठानी है तो इस बार बचकर रहना!
RCB 4th Quest for IPL Trophy। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून को खेला जाना है। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। आरसीबी के लिए यह सिर्फ एक मैच ही नहीं बल्कि इतिहास बदलने का गोल्डन चांस है। इससे पहले 2009 2011 2016 में आरसीबी की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB 4th Quest for IPL Trophy। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून को खेला जाना है। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। आरसीबी के लिए यह सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि इतिहास बदलने का गोल्डन चांस है।
इससे पहले तीन बार (2009, 2011, 2016) इतिहास में आरसीबी की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है। ये चौथी बार होगा जब आरसीबी की टीम ट्रॉफी उठाने के लिए जंग लड़ेगी।
आरसीबी की टीम फाइनल में इतिहास में तीनों बार खिताब जीतने से चूकी है। इस बार भी आरसीबी फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं टीम के हाथों ट्रॉफी फिसल ना जाएं। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को इस बार अगर खिताब के सूखे को खत्म करना है, तो उन्हें आईपीएल फाइनल में आरसीबी की पिछली गलतियों से बचकर रहना होगा। आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
RCB को IPL Final में अपनी पुरानी गलतियों से रहना होगा बचकर
1. रन चेज फ्लॉप
आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru IPL Final) की टीम की सबसे बड़ी ताकत रही बल्लेबाजी रही है, लेकिन फाइनल जैसे बड़े अहम मैच में उसकी ताकत कमजोर बन जाती है। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी की टीम ने आईपीएल फाइनल मैच खेले और उन तीनों ही मैच में आरसीबी की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही कि वह रन चेज में फ्लॉप रही।
तीनों बार आरसीबी की टीम को विरोधी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में असफलता मिली है। केवल 2009 में आरसीबी ने फाइनल मैच में टॉस जीता था और टॉस जीतकर उन्होंने फील्डिंग चुनी थी, लेकिन उनके पक्ष में नतीजा नहीं रहा। इसके बाद 2011 और 2016 में फाइनल में आरसीबी ने टॉस गंवाया और दोनों बार उसे बाद में बैटिंग का मौका मिला।
RCB (IPL Final Year Wise) | कौन सी टीम के खिलाफ हार मिली |
2009- RCB ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी | डेक्कन चार्जर्स ने 6 रन से हराया |
2011- RCB ने टॉस हारा, CSK ने बैटिंग चुनी | सीएसके ने 58 रन से हराया |
2016- RCB ने टॉस हारा, SRH ने बैटिंग चुनी | एसआरएच ने 8 रन से हराया |
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आरसीबी के 5 पांडवों का प्रहार, पंजाब का होगा बंटाधार!
2. फाइनल में खराब गेंदबाजी ने डुबोई लुटिया
आरसीबी की टीम के पास अक्सर बड़े-बड़े गेंदबाज रहे हैं, लेकिन फाइनल मैच में उनकी गेंदबाजी ने टीम को निराशा दिलाई है। डेथ ओवर्स में गेंदबाजों ने रन लुटाने का काम किया है और उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से विरोधी टीम को अहम मौकों को बड़े शॉट्स लगाने में आसानी मिली, जिससे उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया और आरसीबी रन चेज में फ्लॉप हुई। इस बार आरसीबी के गेंदबाजों को थोड़ा ध्यान से खेलना होगा। जोश हेजलवुड से लेकर क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार तक हर किसी से फैंस को खास उम्मीदें हैं।
3. खराब ओपनिंग पार्टनरशिप
आईपीएल फाइनल जैसे अहम मैचों में आरसीबी की टीम तीनों बार खराब पार्टनरशिप करती नजर आई है। दबाव वाले मैच में टीम को कॉन्फिडेंस बनाएं रखना चाहिए। इतिहास में 2009, 2011 और 2016 तीनों बार आरसीबी का ओपनिंग पार्टनरशिप का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।
- 2009 फाइनल में डेक्कर चार्जर्स के खिलाफ आरसीबी की ओपनिंग साझेदारी (जैक कैलिस और मनीष पांडे) कुल 24 रन ही बना सके थे।
- 2011 आईपीएल फाइनल में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की टीम 206 रन का पीछा करते हुए शुरुआत में ही फ्लॉप दिखी। ओपनर क्रिस गेल ने पहली ही ओवर में अपना गंवा दिया था। तिलकरत्ने दिलशान (0) पर आउट हुए थे। खराब शुरुआत के बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और उन्हें बड़े अंतर से हार मिली।
- 2016 आईपीएल फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। क्रिस गेल (76) और विराट कोहली (54) ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी। शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम में टीम के विकेट गिरने लगे और मैच टीम ने 8 रन से गंवाया।
ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को इस बार इन पुरानी गलतियों से बचकर रहना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।