Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashutosh Sharma Six Video: आशुतोष शर्मा ने लैप शॉट से जड़ा अद्भुत सिक्स, दुनिया का नंबर वन गेंदबाज भी रह गया हैरान

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    आशुतोष ने बुमराह की गेंद पर लैप शॉट खेलकर सभी को हैरान कर दिया। 13वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा ओवर लेकर आए तो एक गेंद नोबॉल कर बैठे। इसका फायदा उठाते हुए आशुतोष ने बड़ी ही आसानी से लैप शॉट लगाते हुए कमाल का छक्का जड़ दिया। दूसरी बार आकाश मधवाल के ओवर में अद्भुत शॉट खेला।

    Hero Image
    आशुतोष शर्मा ने बुमराह की गेंद पर जड़ा अद्भुत सिक्स।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। आशुतोष ने मुश्किल परिस्थितियों में पंजाब के लिए महज 23 गेंद पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। इस दौरान आशुतोष ने बुमराह की गेंद पर लैप शॉट खेलकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, आशुतोष शर्मा पंजाब को जीत नहीं दिला सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष ने आकाश मधवाल के खिलाफ एक दर्शनीय शॉट खेला जिसे देख स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। आशुतोष के दोनों सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    बुमराह की गेंद पर जड़ा लैप शॉट

    आशुतोष शर्मा ने 13वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा ओवर लेकर आए तो एक गेंद नोबॉल कर बैठे। इसका फायदा उठाते हुए आशुतोष ने बड़ी ही आसानी से लैप शॉट लगाते हुए कमाल का छक्का जड़ दिया। आशुतोष का यह सिक्स देख डग आउट में बैठे सूर्यकुमार भी हैरान रह गए थे।

    आकाश मधवाल की गेंद पर जड़ा शानदार सिक्स

    दूसरी बार आकाश मधवाल 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो चौथी गेंद नो बॉल रही जिस पर छक्का लगाकर आशुतोष ने अपना तूफानी अर्धशतक जड़ा। अगली ही गेंद पर आशुतोष ने रिवर्स स्वीप से शानदार छक्का जड़ दिया। मधवाल की फुलर लेंथ की गेंद पर आशुतोष ने शानदार स्टाईल में बल्ला घुमाया और थर्डमैन के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। यह शॉट देख पूरा स्टेडियम झूम उठा।

    यह भी पढे़ं- Rohit Sharma आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले MS Dhoni के बाद बने दूसरे खिलाड़ी, इस मौके पर बनाए कई खास रिकॉर्ड

    पंजाब के हाथ लगी निराशा

    बात करें मैच की तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने 78 रन और रोहित शर्मा ने 36 रन का योगदान दिया। तिलक वर्मा 34 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 183 रन बनाकर सिमट गई। आशुतोष शर्मा ने 61 रन तो शशांक सिंह ने 41 रन बनाए। बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने तोड़ा कीरोन पोलार्ड का बड़ा रिकॉर्ड, MI के लिए यह कमाल करने वाले बने पहले बल्लेबाज