Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले MS Dhoni के बाद बने दूसरे खिलाड़ी, इस मौके पर बनाए कई खास रिकॉर्ड

    डेक्कन चार्जर्स के साथ रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। एक युवा खिलाड़ी होने से लेकर एमआई के कप्तान बनने तक और उन्हें पांच खिताब दिलाने और उन्हें टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बनाने तक रोहित ने एक लंबा सफर तय किया है। इसी सफर में रोहित ने 250 आईपीएल मैच खेलने का मुकाम भी हासिल कर लिया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने आईपीएल में हासिल किए खास मुकाम।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान और 5 बार के आईपीएल विजेता रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक साथ दो उपलब्धि हासिल की। मैच में उतरते ही रोहित शर्मा आईपीएल 250 मैच खेलने वाले एमएस धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अवाला बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेक्कन चार्जर्स के साथ रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। एक युवा खिलाड़ी होने से लेकर एमआई के कप्तान बनने तक और उन्हें पांच खिताब दिलाने और उन्हें टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बनाने तक रोहित ने एक लंबा सफर तय किया है। इस उपलब्धि के बाद, रोहित टूर्नामेंट में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। रोहित से आगे मात्र एमएस धोनी हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ कुल 256 आईपीएल मैच खेले हैं।

    आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

    • महेंद्र सिंह धोनी- 256*
    • रोहित शर्मा- 250*
    • दिनेश कार्तिक- 249*
    • विराट कोहली- 244*
    • रविंद्र जडेजा- 232*

    आईपीएल में पूरे किए 6500 रन

    इस उपलब्धि के अलावा रोहित शर्मा ने इस खास मौके पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। रोहित शर्मा आईपीएल में 6500 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन मौजूद हैं।

    यह भी पढे़ं- Chamari Athapaththu ने महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं तीसरी खिलाड़ी; दीप्ति शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड

    आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

    • विराट कोहली- 7624
    • शिखर धवन- 6769
    • डेविड वॉर्नर- 6563
    • रोहित शर्मा- 6508
    • सुरेश रैना- 5528

    रोहित ने तोड़ा पोलार्ड का रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। रोहित ने मुंबई के लिए 224 सिक्स लगाए हैं। रोहित ने कीरोन पोलार्ड को पीछा छोड़ा। रोहित से पहले कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के लिए सर्वाधिक 223 सिक्स लगाए थे। हार्दिक पांड्या ने 104 सिक्स लगाए हैं। चौथे नंबर पर मौजूद ईशान किशन ने 103 तो पांचवें नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने 98 सिक्स जड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड जीतने के लिए Zaheer Khan का खास मंत्र, इन लेफ्ट ऑर्म पेसर्स पर दांव खेलकर टीम इंडिया बन सकती है चैंपियन