Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs KKR: पंजाब के घर में कोलकाता करेगी 'खेला'! श्रेयस अय्यर के सामने होंगे पुराने दोस्त

    पंजाब किंग्स आज अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामना करेगी। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने पुराने दोस्त होंगे। पिछले साल अय्यर कोलकाता के कप्तान थे और अब इस टीम के खिलाफ खेलेंगे। कोलकाता भी इस सीजन अच्छी फॉर्म में है और पंजाब को हराने का दम रखती है। पंजाब को लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने से झटका लगा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 15 Apr 2025 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के घर में कोलकाता देगी कड़ी चुनौती

    विकास शर्मा, जागरण, चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स की टीमें पहली बार 15 अप्रैल को मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हालांकि, अब तक के आपसी मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केकेआर ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब किंग्स को केवल 12 मैचों में सफलता मिली है। इस प्रकार केकेआर का जीत प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत है जो पंजाब किंग्स की तुलना में कहीं अधिक है।

    मुल्लांपुर स्टेडियम में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी। हालांकि, दोनों टीमें एक-दूसरे के होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर चुकी हैं। अय्यर पहले पिछले सीजन तक कोलकाता के कप्तान थे और अब पंजाब के हैं। इस मैच में वह अपने पुरानी टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- LSG vs CSK: कौन है Shaik Rasheed जिन्हें एमएस धोनी ने 2 साल बाद दिया मौका, टीम इंडिया के लिए जीत चुका है वर्ल्ड कप

    आईपीएल का सबसे रोमांचक मैच खेल चुकी हैं दोनों टीमों

    मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार दोनों टीमें आमने सामने हो रही है। इससे पहले आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स को 8 विकेट से पराजित किया था जिसमें टीम ने आईपीएल का सबसे अधिक रन चेज का रिकॉर्ड भी बनाया था। केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिया था । जिसमें शशांक व जानी बरैस्टो हीरो बने थे। यह आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक मैच था जबकि 2023 में आईएस बिंन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को 7 रन से मात दी थी।

    गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता

    पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब ने 245 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद ने सफलतापूर्वक चेज कर लिया। इससे स्पष्ट है कि पंजाब की गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद टीम को झटका लगा है जिससे उसकी गेंदबाजी और कमजोर हुई है।

    बल्लेबाज मैच, तो गेंदबाज जिताते हैं ट्रॉफी- रमनदीप

    मुकाबले से पहले सोमवार को केकेआर के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बल्लेबाज टीम को मैच जिता सकते हैं, लेकिन टीम को ट्ऱॉफी गेंदबाज ही दिलाते हैं। उन्होंने टीम के पास मौजूद सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर्स है, जो टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने बताया कि वह इस मैदान पर खेले हैं, जिससे उन्हें परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा है। उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वह टीम की जरूरत के अनुसार 6 या 7 नंबर पर बैटिंग कर अधिक से अधिक रन बनाने या फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार रहते हैं।

    अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का करेंगे बेहतर इस्तेमाल - जेम्स होप्स

    वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि पिछला मैच टीम के हाथ से सिर्फ कुछ कैच छूटने के कारण फिसला। उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने से टीम को अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलेगा। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी से टीम मजबूत है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि पंजाब के बल्लेबाज कोलकाता की स्पिन जोड़ी का मजबूती से सामना करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Rahul Tripathi ने हैरतअंगेज कैच को देखकर हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का, यूजर्स ने दे डाला नया नाम - Video