Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs CSK: कौन है Shaik Rasheed जिन्हें एमएस धोनी ने 2 साल बाद दिया मौका, टीम इंडिया के लिए जीत चुका है वर्ल्ड कप

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 08:42 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक युवा बल्लेबाज को मौका दिया हैा। ये बल्लेबाज दो साल से इंतजार कर रहा था जो आज खत्म हो गया। इस युवा बल्लेबाज ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था और घरेलू क्रिकेट में भी दम दिखा चुका है।

    Hero Image
    शेख रशीज को दो साल बाद आईपीएल डेब्यू का मौका मिला है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के नवनियुक्त कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने दो दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर किया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन और डेवन कॉन्वे के नाम शामिल हैं। अश्विन की जगह जेमी ओवरटन टीम में आए हैं तो अश्विन की जगह शेख रशीद को मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख रशीद अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। कॉन्वे की जगह उनको मौका मिलना बताता है कि धोनी इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा करते हैं और इसलिए मुश्किल समय में उनको डेब्यू का मौका दिया है। धोनी ने जैसे ही शेख रशीद का नाम लिया तब से सभी के मन में सवाल है कि ये युवा बल्लेबाज कौन है? इस युवा बल्लेबाज के बारे में हम आपको बताते हैं।

    कौन हैं शेख रशीद

    20 साल के रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं। 24 सितंबर 2004 को जन्मे रशीद भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक उभरते हुए सितारे के तौर पर गिने जा रहे हैं। वह साल 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारती टीम के उप-कप्तान थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों खेले जिसमें 201 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 94 रनों की पारी ने रशीद को ख्याति दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।

    घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम

    ये युवा बल्लेबाज साल 2023 से चेन्नई की टीम का हिस्सा लेकिन, एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये खरीदा और दोबारा अपनी टीम में ले लिया। आंध्र के लिए घरेलू क्रिकेट में दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 मैचों में 46.04 की औसत से 1204 रन बनाए हैं जिसमें 2024-25 रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी शामिल है। टी20 में उन्होंने 17 मैचों में 127.07 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। आंध्र प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाई।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी।

    चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।