Rahul Tripathi के हैरतअंगेज कैच को देखकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का, यूजर्स ने दे डाला नया नाम - Video
लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच इकाना स्टेडियम पर आईपीएल 2025 का 30वां मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपका जिसकी जबरदस्त तारीफ हो रही है। राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम की पारी का अंत किया। त्रिपाठी के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें नया नाम दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राहुल त्रिपाठी ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। सीएसके के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने इकाना स्टेडियम पर लखनऊ के ओपनर एडेन मार्करम का जानदार कैच लपका।
दरअसल, खलील अहमद पारी का पहला ओवर कर रहे थे। उन्होंने आखिरी गेंद पर मार्करम को अपना शिकार बनाया, जिसका प्रमुख श्रेय राहुल को गया क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ में से एक कैच लपका।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लेग स्टंप पर सीधी लेंथ गेंद डाली, जिस पर मार्करम मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलने गए। गेंद मार्करम के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर कवर्स के ऊपर से गई, जहां त्रिपाठी पीछे दौड़ते हुए गए और कैच पकड़कर आगे की तरफ डाइव लगाकर खुद को रोका। राहुल इस कैच के कारण आकर्षण का केंद्र बने।
यह भी पढ़ें: लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच के लाइव स्कोर्डकार्ड और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
WHAT A CATCH! Certainly a contender for Catch of the Season! 🤯
Just the start #RahulTripathi wanted in his 100th IPL match! 🙌
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/s4GGBvRcda#IPLonJioStar 👉 #LSGvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/WVmZfyoD5p
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 14, 2025
राहुल त्रिपाठी को मिला नया नाम
त्रिपाठी ने 29.6 मीटर की दूरी तय करते हुए यह कैच लपका। राहुल त्रिपाठी के अद्भुत कैच का वीडियो वायरल हो गया है। यूजर्स ने त्रिपाठी को नया नाम भी दे डाला है। कई यूजर्स ने राहुल को 'फ्लाइंग त्रिपाठी' का नाम दिया है।
चेन्नई को जीत की तलाश
राहुल त्रिपाठी के कैच ने सीएसके टीम और फैंस में जान फूंक दी। सीएसके को एमएस धोनी की कप्तानी में जीत की उम्मीद है। सीएसके मौजूदा सीजन में बेहद खराब दौर से गुजर ही है। येलो आर्मी ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से उसे केवल 1 मैच में जीत मिली जबकि लगातार पांच मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी।
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब सीएसके ने एक सीजन में लगातार पांच मैच गंवाए। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर काबिज है। सीएसके की टीम जीत की तलाश में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।