Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs KKR Playing 11: फर्ग्यूसन की जगह अय्यर ने दिया खूंखार गेंदबाज को डेब्यू का मौका, रहाणे ने बाहर किया मैच विजेता खिलाड़ी

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:30 PM (IST)

    पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पंजाब ने एक युवा गेंदबाज को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और स्पिनर की जगह तेज गेंदबाज को जगह दी है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में आज मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। इस मैच पंजाब के कप्तान के श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों ने बदलाव किए है। पंजाब ने दो बदलाव किए हैं तो वहीं कोलकाता ने एक बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब ने इस मैच में मजबूरी में एक बदलाव किया है। लॉकी फर्ग्यूसन पिछले मैच में चोटिल हुए थे। उनका अब इस सीजन में खेलना नामुमकिन से है। उनकी जगह अय्यर ने एक और तेज गेंदबाज को चुना है। वहीं कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी एक बदलाव किया है और उस खिलाड़ी को बाहर किया है जिसने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत की नींव रखी थी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: लड़ाई करने के बाद जसप्रीत बुमराह और करुण नायर में उमड़ा प्यार, मैच के बाद ऐसे की लड़ाई शांत

    जेवियार बार्टलेट को मिला मौका

    अय्यर ने तूफानी गेंदबाज फर्ग्यूसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे जेवियर बार्टलेट को मौका दिया है। वह अपने देश के लिए दो वनडे खेल चुके हैं और आठ विकेट ले चुके हैं। ये बताता है कि इस दाएं हाथ के गेंदबाज में कितनी प्रतिभा है। वह आज अपना डेब्यू कर रहे हैं।बार्टलेट का 2023-24 घरेलू सीजन शानदार रहा था और यहीं से वो चर्चा में आए। बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

    इसी के दम पर उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका जो उन्होंने जो फरवरी 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस गेंदबाज ने सात टी20 मैच खेले हैं जिनमें 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंग्लिस को टीम में जगह मिली है। 

    अली की जगह नॉर्खिया

    वहीं पिछले मैच में कोलकाता की जीत में अहम रोल निभाने वाले मोईन अली को रहाणे ने बाहर किया है और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को टीम में जगह दी है।

    पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

    प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

    क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्‍तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: MS Dhoni ने कई सवाल दागकर पिच विवाद को दी हवा, चेपॉक स्‍टेडियम को दे डाली कड़ी चेतावनी