Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: MS Dhoni ने कई सवाल दागकर पिच विवाद को दी हवा, चेपॉक स्‍टेडियम को दे डाली कड़ी चेतावनी

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 05:24 PM (IST)

    CSK ने IPL 2025 की जीत के साथ शुरुआत की। 18वें सीजन के पहले मैच में चेन्‍नई ने अपने घर पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इसके बाद चेन्‍नई को लगातार 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। इस बीच चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के पूरे सीजन से बाहर हो गए। महेंद्र सिंह धोनी को फिर से चेन्‍नई की कमान सौंपी गई।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने चेपॉक की पिच पर उठाए सवाल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की जीत के साथ शुरुआत की। 18वें सीजन के पहले मैच में चेन्‍नई ने अपने घर पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इसके बाद चेन्‍नई को लगातार 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के पूरे सीजन से बाहर हो गए। महेंद्र सिंह धोनी को फिर से चेन्‍नई की कमान सौंपी गई। कोलकाता से हारने के बाद चेन्‍नई ने वापसी की और सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर में 5 विकेट से मात दी।

    धोनी फिर बने फिनिशर

    स्टंप के पीछे बेहतरीन विकेटकीपिंग और 11 गेंदों पर 26* रन की पारी के लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद धोनी ने चेन्नई में उन्हें दी गई पिच पर तीखा कटाक्ष किया और आगे चलकर घरेलू मैदान पर बेहतर विकेट की मांग की। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं।

    होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में उनका प्रदर्शन खास तौर पर खराब रहा है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी से टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया। उन्‍होंने जवाब दिया कि उनके नतीजों के पीछे एक कारण चेन्नई की पिच थी, जिसने उन्हें बल्लेबाजी समूह के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने का मौका नहीं दिया।

    धोनी ने मैच के बाद कहा, "इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है। जब हम घर से बाहर खेलते हैं तो बल्लेबाजी यूनिट ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेटों पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप सहमकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम और बेहतर कर सकते हैं।"

    कोच भी उठा चुके हैं सवाल

    लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले पूरी चेनन्‍ई टीम ने 32 सिक्‍स लगाए थे। यह इस सीजन में निकोलस पूरन के छक्के से एक ज़्यादा है। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ़्लेमिंग ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत में पिच के बारे में शिकायत की थी।

    उन्होंने कहा था कि वे चेन्नई की पिच को बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए हैं। इस सीजन में विकेट के बारे में शिकायत करने वाली CSK अकेली टीम नहीं है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच ज़हीर खान ने भी पिचों के बारे में शिकायत की थी।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं दोहरा शतक ठोकने वाले Smaran Ravichandran? हैदराबाद में Adam Zampa की जगह ली