IPL 2025: कौन हैं दोहरा शतक ठोकने वाले Smaran Ravichandran? हैदराबाद में Adam Zampa की जगह ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। टीम का दिग्गज स्पिनर चोट के कारण 18वें सीजन से बाहर हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग ने एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के लीग से हटने की पुष्टि कर दी है। जम्पा कंधे की चोट से जूझ रहे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम का दिग्गज स्पिनर चोट के कारण लीग के 18वें सीजन से बाहर हो गया है। आईपीएल ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के लीग से हटने की पुष्टि कर दी है। जम्पा कंधे की चोट से जूझ रहे थे।
स्मरण को किया साइन
आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल एडम जम्पा के स्थान पर स्मरण रविचंद्रन को साइन किया। स्मरण रविचंद्रन ने 7 प्रथम श्रेणी खेल, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 मैच खेले हैं और इन मैचों में 1100 से अधिक रन बनाए हैं।
🚨 News 🚨
CSK pick Ayush Mhatre as injury replacement for Ruturaj Gaikwad, SRH sign Smaran Ravichandran for the injured Adam Zampa
Details 🔽 | #TATAIPL | @ChennaiIPL | @SunRisers
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
पहले 2 मैच में लिया था हिस्सा
जम्पा ने SRH के पहले दो मैचों में इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर पर हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने हाई-स्कोरिंग गेम्स में 48 रन देकर 1 विकेट और 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसमें SRH और राजस्थान रॉयल्स के बीच संयुक्त रूप से 528 रन बनाने वाला मैच भी शामिल है। 32 साल के गेंदबाज कंधे की चोट से जूझ रहे थे।
उन्हें 2023 के वनडे विश्व कप से पहले भी लगी थी। इसके बाद वे चार मैच नहीं खेल पाए। अब वे मेडिकल जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। जम्पा के जुलाई के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरिबियन में ऑस्ट्रेलिया की टी20आई सीरीज तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ें: LSG Vs CSK: 'वो कप्तानी करें या नहीं...', Dhoni के बारे में क्या बोल गए सीएसके के कोच; जानकर आप हो जाएंगे खुश!
कर्नाटक के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में शामिल किया गया है। स्मरण ने सात प्रथम श्रेणी मैचों में 64.50 की औसत से 516 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 10 मैचों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। छह टी20 मैचों में उनके बल्ले से 170 रन निकले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।