Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर की चमकी किस्‍मत, ICC ने किया सम्‍मानित; 1127 दिनों बाद जीता यह अवॉर्ड

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। आईसीसी ने अय्यर को सम्‍मानित किया है। इसके साथ ही श्रेयस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया है। पिछले सीजन अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:27 PM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर को किया गया सम्‍मानित। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को बड़ी खुशखबरी मिली है। लीग के 18वें सीजन के बीच आईसीसी ने अय्यर को सम्‍मानित किया है। इसके साथ ही श्रेयस ने इतिहास भी रच दिया है। पिछले सीजन अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी 2022 में इसे जीतने के बाद यह उनका दूसरा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है। इस प्रकार उन्होंने तीन साल से अधिक समय या फिर 1127 दिनों के बाद अपना दूसरा पुरस्कार जीता। यह एक ही खिलाड़ी द्वारा जीते गए दो ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के बीच सबसे लंबा अंतराल है।

    एक से ज्‍यादा बार जीता अवॉर्ड

    अय्यर शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के बाद कई बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कुल मिलाकर वह गिल, बाबर आजम, कामिंडू मेंडिस, हैरी ब्रुक, शाकिब अल हसन और बुमराह के बाद एक से ज्‍यादा बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं।

    चैंपियंस ट्रॉफी में चला था बल्‍ला

    श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके लिए उन्‍होंने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भी जीता था। उन्होंने टूर्नामेंट में 48.6 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जैकब डफी को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है।

    यह सम्‍मान मेरे लिए खास है

    श्रेयस अय्यर ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान मेरे लिए काफी खास है। खासकर उस महीने में जब हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसका हर क्रिकेटर सपना देखता है। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अटूट समर्थन और विश्वास के लिए उनका आभारी हूं।"

    पंजाब की कमान संभाल रहे 

    श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स का आईपीएल 2025 में मिला जुला प्रदर्शन रहा है। टीम ने 18वें सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। अय्यर बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 83.33 की औसत और 208.33 की स्‍ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। आज होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स होगा।

    ये भी पढें: PBKS vs KKR: पंजाब के घर में कोलकाता करेगी 'खेला'! श्रेयस अय्यर के सामने होंगे पुराने दोस्त