Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: लड़ाई करने के बाद जसप्रीत बुमराह और करुण नायर में उमड़ा प्यार, मैच के बाद ऐसे की लड़ाई शांत

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:14 PM (IST)

    करुण नायर ने तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली थी। उन्होंने ये पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान नायर और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। हालांकि मैच के बाद दोनों का याराना देखने को मिला। दोनों ने आखिर में अपनी लड़ाई खत्म की।

    Hero Image
    करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई लड़ाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस बल्लेबाज ने जो तूफान मचाया उसने दिग्गजों को हैरान कर दिया। इस मैच में नायर की मुंबई के जसप्रीत बुमराह से भी लड़ाई हो गई थी। हालांकि, मैच के बाद दोनों की सुलह भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और पांच छक्के निकले थे। ये नायर का आईपीएल में सात साल बाद पहला अर्धशतक था। अपनी इस पारी में नायर ने बुमराह को भी निशाना बनाया था और शानदार शॉट्स मारे थे।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni को लगी चोट, क्या खेल पाएंगे IPL 2025 के बचे हुए मैच? फैंस में मची खलबली

    हो गई थी लड़ाई

    मैच के दौरान जब नायर रन ले रहे थे तो बुमराह के टकरा गए थे। इसी को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया था। ब्रेक के दौरान बुमराह ने नायर के पास आकर उनसे कुछ कहा था। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी नायर के पास आए थे और उनको समझाया था। नायर ने पांड्या से अपनी बात रखी थी। रोहित ने इस दौरान ऐसा रिएक्शन दिया था जो वायरल हो गया था।

    हालांकि, मैच के बाद दोनों ने बात करने करने के बाद सुलह की। बुमराह और नायर दोनों ने मैच के बाद हाथ मिलाया और गले मिले। दोनों हंसते हुए नजर आए। ये देख फैंस भी काफी खुश हुए।

    नायर को इंतजार

    नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और अब आईपीएल में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हालांकि, उनकी पारी काम नहीं आई और दिल्ली ये मैच हार गई। नायर ने रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक सभी घरेलू टूर्नामेंट में रन बरसाए हैं। नायर को अब टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है। नायर वो बल्लेबाज हैं जिसने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में तब्दील किया था। वह भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

    यह भी पढें- IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर की चमकी किस्‍मत, ICC ने किया सम्‍मानित; 1127 दिनों बाद जीता यह अवॉर्ड