IPL 2025: पंजाब किंग्स को बीच सीजन लगा झटका, तेज गेंदबाज चोट के कारण IPL 2025 से हुआ बाहर
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स को कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच से पहले उसके लिए बुरी खबर आई है। टीम के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सीजन से बाहर हो गए हैं। टीम के कोच जेम्स होप्स ने सोमवार को इस बाती की पुष्टि की और बताया कि फर्ग्यूसन का वापस आना नामुमकिन सा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स को बीच सीजन में बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पंजाब के कोच जेम्स होप्स ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। पंजाब को मंगलवार को अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना है।
फर्ग्यूसन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी। वह पूरा मैच नहीं खेल सके थे और बीच में ही बाहर चले गए थे। उन्होंने इस मैच में सिर्फ दो गेंदें फेंकी थीं।
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने हिंदी गाना गाकर लूटी महफिल, देखकर ऋषभ पंत को नहीं हुआ यकीन, देखें Video
कोच ने दी जानकारी
कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले सोमवार को होप्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं। सीजन के अंत में उनकी हमारी टीम में वापसी के बहुत ही कम चासेंस हैं। मुझे लगता है कि उनको काफी गहरी चोट लगी है।"
देखा जाए तो टीम के पास फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी का इस समय कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। टीम अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई के रूप में उनकी भरपाई कर सकती है। वहीं टीम के पास विजयकुमार विशाक का भी विकल्प है। कोलकाता के खिलाफ उसे इन दोनों में से ही किसी को चुनना होगा। फर्ग्यूसन ने चार मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए थे।
पंजाब को पहले खिताब की तलाश
पंजाब वो टीम है जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल की खिताब नहीं जीता है। इस टीम ने सिर्फ एक बार फाइनल खेला है और उसमें भी कोलकाता से हार गई थी। ये फाइनल टीम ने साल 2014 में खेला था। इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और खिताब की दावेदार भी मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।