Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का बैट हुआ 'चोरी', ड्रेसिंग रूम में मचा हड़कंप, ऐसे हुआ खुलासा, देखें Video

    मौजूदा समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिन जाने वाले विराट कोहली का आईपीएल सीजन अच्छा चल रहा है। वह लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। इस पारी के बाद उनका बैट चोरी हो गया था। हालांकि बाद में मिल गया। ये उनकी ही टीम के साथी की शरारत थी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ जमाया अर्धशतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली इस सीजन अच्छी लय में हैं। उन्होंने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जीत दिलाई। इस जीत के बाद विराट कोहली का बैट उनकी टीम के खिलाड़ी ने चुरा लिया। विराट कोहली अपना बैट खोजते रहे, लेकिन काफी देर तक मिला नहीं। काफी मशक्कत के बाद कोहली ने अपना बैट खोज लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मारे। ये कोहली का इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है। इसी के साथ उन्होंने टी20 में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लिए।

    यह भी पढ़ें- CSK में होगी 17 साल के खिलाड़ी की एंट्री, कप्तान की लेगा जगह, जानिए कौन है ये उभरता सितारा?

    कोहली का खोया बैट

    मैच के बाद सभी खिलाड़ी अपना किटबैग जमाते हैं। कोहली भी अपना किटबैग जमा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनका बैट किटबैग में नहीं है। कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों से पूछा। उन्होंने कहा कि कल मेरे पास सात बैट थे अब छह हैं। एक बैट कहां गया। वह काफी देर तक सोचते रहे। फिर कुछ लोगों ने कहा कि किटबैग दोबारा देखो, कोहली ने देखा लेकिन मिला नहीं। फिर कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी का किट बैग देखा जिसमें उन्हें अपना नया एमआरएफ का बैट मिल गया।

    दरअसल, आरसीबी में कोहली के साथी टिम डेविड ने उनके साथ ये प्रैंक किया था। उन्होंने कोहली का बैट छुपा दिया था और फिर मासूम बनकर बैठ गए थे। डेविड ने बाद में कोहली से मजाक में कहा मैंने तुम्हारा बैट चुराया नहीं तुमसे ले लिया। सभी ये देखकर हंस रहे थे। कोच एंडी फ्लावर भी पूरे मजे ले रहे थे।

    आरसीबी दमदार फॉर्म में

    आरसीबी इस सीजन दमदार फॉर्म में चल रही है। इस सीजन उसे घर से बाहर ज्यादा जीतें मिल रही हैं। राजस्थान को भी उसने उसी के घर जयपुर में मात दी। ये उसकी इस सीजन घर से बाहर चौथी जीत थी। इससे पहले आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया था। आरसीबी वो टीम है जिसने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में इस बार ये टीम खिताबी सूखा खत्म करती दिख रही है।

    यह भी पढ़ें- Sunrisers Hyderabad टीम जिस होटल में रुकी, वहां लगी आग; बाल-बाल बच गए खिलाड़ी - Video