वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने हिंदी गाना गाकर लूटी महफिल, देखकर ऋषभ पंत को नहीं हुआ यकीन, देखें Video
इस समय आईपीएल-2025 में निकोलस पूरन का जलवा देखने को मिल रहा है। वह अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पूरन में सिर्फ तूफानी बैटिंग का ही टैलेंट नहीं है। उनका एक नया टैलेंट सामने आया है और वो है गाने का। इससे भी ऊपर पूरन ने हिंदी गाना गया है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस समय आईपीएल-2025 में अपनी बल्लेबाजी से गरदा उड़ा रखा है। वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी का ही टैलेंट नहीं है। वह गाना भी गाते हैं वो भी हिंदी में। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जब हिंदी में गाना गया तो उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैरान रह गए।
पूरन लखनऊ की बल्लेबाजी की धुरी हैं। वह तूफानी अंदाज में रन बरसा रहे हैं। लखनऊ ने अभी तक जो सफलता हासिल की है उसमें पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अहम रोल रहा है। अभी तक खेले छह मैचों में पूरन ने 349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.43 का रहा है। ये बताता है कि पूरन किस तरह की फॉर्म में हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: महिला ने पुरुष के साथ की मारपीट, जमकर हुआ हंगामा; DC vs MI मैच में मचा बवाल- Video
गाया 'तेरे संग यारा'
लखनऊ को आज अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है। इस मैच से पहले लखनऊ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पूरन अपनी टीम के बाकी साथियों के साथ गाना गा रहे हैं। वह बॉलीवुड के मशहूर गाने 'ओह करम खुदाया' गा रहे हैं। पूरन के लिए ये हिंदी गाना आसान नहीं है, लेकिन उन्हें इस गाने को गाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। वह आराम से इस गाने के बोल अपने साथियों के साथ गुनगुना रहे हैं।
इस गाने में उनके साथ पंत, हिम्मत सिंह सहित कई खिलाड़ी हैं। पूरन को हिंदी गाना गाता देख पंत हैरान रह गए। पूरन को गाना गाता देख पंत काफी खुश दिखे।
पूरन का पैसा वसूल परफॉर्मेंस
पूरन को लखनऊ ने 21 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था। वह लंबे समय से आईपीएल में खेल रहे हैं। पूरन पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन जो गदर उन्होंने लखनऊ में आकर काटा वो पहले देखने को नहीं मिला था। पूरन 2022 से ही लखनऊ के साथ हैं जब से ये टीम आईपीएल में आई है। अब वह इस टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।