अब बदल जाएगी चेन्नई की टीम, हैदराबाद से हार के बाद धोनी का दिमाग खराब, खिलाड़ियों की 'नौकरी' पर खतरा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को घर पर हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को चेपॉक में 5 विकेट से हराया। 18 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब हैदराबाद ने चेन्नई को उनके घर पर मात दी हो। इस हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ का रास्त अब काफी मुश्किल हो गए है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को घर पर हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को चेपॉक में 5 विकेट से हराया। 18 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब हैदराबाद ने चेन्नई को उनके घर पर मात दी हो।
इस हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ का रास्त अब काफी मुश्किल हो गए है। हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम से काफी नाखुश नजर आए। उन्होंने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।
हम लगातार विकेट खोते रहे
एमएस धोनी ने हार के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। दूसरी बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 रन का स्कोर उचित नहीं था। यह बहुत ज्यादा टर्न नहीं कर रहा था, थोड़ा तेज था लेकिन कुछ खास नहीं था। हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनर गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए।"
A milestone victory 👏#SRH register their first ever win at Chepauk with a strong performance against #CSK 🔝💪
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/lqeX4CiWHP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: बीच मैच में मुश्किल में फंस गए रवींद्र जडेजा, अंपायर ने बैट को कर दिया फेल, जानिए फिर क्या हुआ
हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी की
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मिडिल ऑर्डर में इसकी जरूरत थी। जब स्पिनर आते हैं, तो आप या तो बल्लेबाज़ी करते हैं या सही क्षेत्रों को चुनते हैं, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि मिडिल ओवर महत्वपूर्ण होते हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो जगह पर कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है, लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।"
Shining bright when it mattered ✨
Harshal Patel is the Player of the Match for his exquisite spell of bowling 🤌
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/EwXV7d4umc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: चेन्नई को हरा हैदराबाद ने रचा इतिहास, 18 साल में पहली बार चेपॉक में दी धोनी की टीम को मात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।