SRH vs GT: 'शतकवीर मोहम्मद सिराज', 4 विकेट लेकर IPL में ऐसा करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज
गुजरात टाइटन्स के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने चल रहे आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच में सिराज ने चार बल्लेबाजों का शिकार बनाया। उन्होंने ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का विकेट भी निकाला जिससे हैदराबाद 152 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें लीग मुकाबले में मोहम्मद सिराज का गेंद से कमाल देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 100 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें उनके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 20 ओवर में 152 रन पर ही रोक दिया। मोहम्मद सिराज इस मैच में अपने चार ओवर में 17 रन देने के साथ 4 विकेट लेने में भी सफल रहे।
IPL wickets - 💯
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 6, 2025
Our love for Miyan - ♾ pic.twitter.com/Fpt4b5SxLq
अभी तक लिए हैं कुल 9 विकेट
मोहम्मद सिराज आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक गेंद से काफी शानदार किया है। सिराज अब तक इस सीजन 9 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। हैदराबाद के खिलाफ सिराज आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे करने में कामयाब रहे।
बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज
वह आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिसमें इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2023 में आया था जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
हैदराबाद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 26वें गेंदबाज भी बन गए हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका 152 रनों का स्कोर साल 2024 के आईपीएल सीजन से अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है।
इससे पहले हैदराबाद की टीम ने साल 2024 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 113 रनों का स्कोर बनाया था।
यह भी पढ़ें- SRH vs GT: ये है मियां मैजिक हेड! मोहम्मद सिराज ने खत्म किया गुजरात का 'हेडेक', सस्ते में भेजा पवेलियन
यह भी पढे़ं- SRH vs GT: गुजरात को बीच मैच में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर गया बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।