SRH vs GT: गुजरात को बीच मैच में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर गया बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके ही घर में परेशानी खड़ी करने वाली गुजरात टाइटंस को बीच मैच में बड़ा झटका लग गया है। उसका स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर चला गया है। ये शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये खिलाड़ी दमदार फील्डर भी है और बल्ले से भी अपना दम दिखा सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद से रविवार को उसके ही घर में लोहा ले रही गुजरात टाइटंस को बीच मैच में टेंशन हो गई है। उसका एक स्टार खिलाड़ी मैच की पहली पारी में चोटिल हो गया है। इस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा है। निश्चित तौर पर ये गुजरात के लिए झटका है जो उसकी परेशानी को बढ़ा सकता है। ये खिलाड़ी है ग्लेन फिलिप्स।
फिलिप्स अपनी शानदार फील्डिंग के लिए ही जाने जाते हैं। उनके शानदार कैचों की चर्चा होती है और फील्डिंग के दौरान ही उन्हें चोट लगी। फिलिप्स जैसा फील्डर किसी भी टीम के लिए अहम है क्योंकि वह अपनी फील्डिंग से रन बचाते हैं और जहां विकेट नहीं होता वहां भी मौका बना देते हैं।
ऐसे लगी चोट
प्रसिद्ध कृष्णा पारी का छठा ओवर फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर सामने थे ईशान किशन। किशन ने हल्के हाथ से गेंद खेली जो प्वाइंट और गली के बीच में गई। प्वाइंट पर खड़े फिलिप्स दौड़े और गेंद उठाकर थ्रो की, लेकिन इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण वह मैदान पर लेट गए। फिजियो आए और कुछ देर उन्होंने देखा। इसके बाद फिलिप्स को बाहर भेज दिया गया।
🚨 Injury for Glenn Phillips! 😦
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 6, 2025
The GT batter's fielding effort might have pulled his groin!
Watch LIVE action ➡ https://t.co/meyJbjwpV0#IPLonJioStar 👉 #SRHvGT | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/kChy6hl8AF
गुजरात की शानदार शुरुआत
गुजरात का सामना हैदराबाद से उसके घर में है। मेजबान टीम के पास ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज जैसे ओपनर हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। हालांकि, गुजरात के सिराज ने पावरप्ले में ही दोनों को पवेलियन भेज दिया।
पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने अभिषेक को आउट कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को पवेलियन की राह दिखाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी
बेंच: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
बेंच: शेरफाने रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान
यह भी पढ़ें- MS Dhoni संन्यास की अटकलों के बीच पहुंचे चंडीगढ़, क्या खेलेगें पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।