Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs DC: मुश्किल में थी चेन्नई, फैंस और टीम के चेहरे पर थी शिकन, लेकिन डग आउट में खर्राटे ले रहा था ये खिलाड़ी, Video Viral

    आईपीएल-2025 में काफी रोमांच होता है और ये कल चेन्नई सुपर किंग्स- दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में देखने को मिला था। चेन्नई की टीम हारी लेकिन धोनी के आखिरी तक रहने के कारण फैंस उम्मीद लगाए थे कि बाजी पलटेगी। डगआउट में भी यही हाल था लेकिन इसी दौरान चेन्नई का एक युवा खिलाड़ी डग आउट में सो रहा था।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    चेन्नई के मैच में हो रहा था खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया। दिल्ली ने ये जीत चेन्नई के घर में ही हासिल की थी जो उसकी इस मैदान पर 15 साल में पहली जीत है। पूरे मैच में रोमांच अपने सिर पर था। चेन्नई की टीम संकट में थी क्योंकि दिल्ली ने उस पर दबाव बना रखा। मैदान पर खिलाड़ी लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन चेन्नई का एक खिलाड़ी इसी समय खर्राटे ले रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए। ये दिल्ली की इस सीजन लगातार तीसरी जीत थी। चेन्नई की ये इस सीजन की तीसरी और घर में लगातार दूसरी हार है।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni संन्यास की अटकलों के बीच पहुंचे चंडीगढ़, क्या खेलेगें पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच?

    सो रहे थे वंश बेदी

    महेंद्र सिंह धोनी और विजय शंकर आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में पूरा डग आउट चिंता में था। तभी टीम के युवा खिलाड़ी वंश बेदी डगआउट में सो रहे थे। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम का सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी चिंता में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वंश आराम से सो रहे हैं। वंश के कारनामे पर सोशल मीडिया पर जमकर उनके मजे लिए जा रहे हैं।

    आरसीबी के बाद दिल्ली ने धोया

    चेन्नई के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं चल रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सीजन के अपन पहले मैच में उसे जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद तो चेन्नई की हार ही मिली है। अपने घर में पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हारी थी। आरसीबी के ये चेपॉक में 18 साल बाद पहली जीत थी। इससे पहले ये टीम साल 2008 में चेन्नई में जीती थी।

    आरसीबी के ने जो किया वही काम दिल्ली ने किया और 15 साल बाद चेन्नई में जीत हासिल की। इसी के साथ बातें होने लगी हैं कि अब चेन्नई का किला ढह गया है। अब चेन्नई को उसके घर में आसानी से हराया जा सकता है। हालांकि, ये किसी भी टीम के लिए अभी भी इतना आसान नहीं है।

    यह भी पढ़ें- जिसने पंजाब को दी मात, प्रीति जिंटा ने उसे ही दी बधाई और मिलाया हाथ, डिंपल गर्ल ने सादगी से ढाया कहर, Video