रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी के संन्यास की थी चर्चा, अब सामने आ गया सच, खुद बताई हकीकत
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद भारत के एक तेज गेंदबाज के भी संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दो महान बल्लेबाजों- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इस बीच भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास की खबरों ने भी जोर पकड़ा है। सोशल मीडिया पर उनके भी क्रिकेट को अलविदा कहने की बातें हो रही हैं। इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद शमी। शमी ने अब खुद बताया है कि इन बातों में कितनी सच्चाई है।
रोहित ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके बाद विराट कोहली ने सोमवार को क्रिकेट के सब से लंबे प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद सोशल मीडिया सहित कई जगह शमी के रिटायरमेंट की भी बातें उठ रही थीं। शमी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली को इन मैचों से थी चिढ़, पूर्व कोच का सनसनीखेज खुलासा, रिटायरमेंट के बाद सामने आई हकीकत
शमी ने लगाई लताड़
कई मीडिया रिपोर्ट में ये बताया जा रहा था कि शमी भी रोहित और विराट के रास्ते पर चलकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की सीनियर सेलेक्शन कमेटी शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में चुनना नहीं चाहती है। हालांकि अब शमी ने खुद इन बातों को सिरे से नकार दिया है। शमी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "वेरी वेल डन। महाराज अपनी जॉब के दिन भी गिन लो कितना एडेयू है। बाद में देख लें हमारा। आप जैसे ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का। कभी तो अच्छा बोल लिया करें। आज की सबसे खराब स्टोरी, सॉरी।"
शमी की फिटनेस चिंता का विषय
शमी की फिटनेस टीम के लिए चिंता का विषय रहती है। वह वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद चोटिल हो गए थे और फिर लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इसी के कारण वह टी20 वर्ल्ड कप-2024 नहीं खेल सके। चोट की वजह से ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने वापसी की और टीम की खिताबी जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट चटकाए थे। शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है। उन्होंने इस लीग में अच्छी लय दिखाई है। नौ मैचों में छह विकेट लेने में सफल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।