विराट कोहली को इन मैचों से थी चिढ़, पूर्व कोच का सनसनीखेज खुलासा, रिटायरमेंट के बाद सामने आई हकीकत
भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल रहे पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि कोहली को एक खास तरह के मैचों से चिढ़ होती थी और वह जितना हो इस तरह के मैचों से दूरी बनाते थे। कोहली को इसके बजाए नेट्स ज्यादा पसंद आता था।

नई दिल्ली, पीटीआई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज विराट कोहली ने कभी भी अभ्यास मैचों को ज्यादा पसंद नहीं किया और वह इसकी जगह नेट सत्र में समय बिताना चाहते थे।
कोहली के कप्तानी के दिनों में भारतीय कोचिंग टीम के अहम सदस्यों में शामिल रहे अरुण ने कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli 7 मई को लेना चाहते थे संन्यास, BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर के कारण इंतजार करने को कहा: रिपोर्ट
कोहली की कमी खलेगी
अरुण ने कहा, भारतीय और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी। मैंने भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने कुछ बेहतरीन पल विराट कोहली की कप्तानी में बिताए हैं। कोहली का मानना था कि अभ्यास मैचों में मुख्य मैचों की तरह जोश और जज्बे की कमी होती है। उन्होंने कभी अभ्यास मैचों का लुत्फ नहीं उठाया। वह इसकी जगह नेट सत्र में अधिक समय बिताना चाहते थे और हमेशा सबसे तेज विकेट का चुनाव कर गेंदबाजों या थ्रोडाउन विशेषज्ञों से 16 गज की दूरी से गेंद डालने को कहते थे। कोहली ने किसी भी चीज से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट का सम्मान किया और इस प्रारूप को उनकी कमी खलेगी।"
कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी
वहीं भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि विराट कोहली के पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है और उन्हें कुछ समय और खेलना चाहिए था। उनके भीतर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा कि विराट खेल में निरंतरता लेकर आए जिसने उन्हें अलग बनाया। वह उन युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं जो भारत के लिए खेलने की इच्छा रखते हैं। वह शानदार खिलाड़ी रहा है। मुझे नहीं लगता कि वह रिकॉर्ड के पीछे भागता है। इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने से रिकॉर्ड बनते ही हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये उसके लिए मायने रखते हैं। यह फैसला लेते समय उस पर कोई दबाव नहीं रहा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।