Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने कुछ नियम बदलकर IPL 2025 का रोमांच बढ़ाया, Mohammed Shami ने खूबियां गिनाते हुए कही बड़ी बात

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा कि आईपीएल 2025 के लिए कुछ नियम बदलने से गेंदबाजों को मदद मिली है। आईपीएल के मौजूदा सत्र की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और रात के मुकाबलों में ओस से निपटने के लिए दो गेंद का नियम लागू किया।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 05 May 2025 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी ने कहा कि उन्‍होंने कड़े प्रयास के बाद वापसी की

    प्रेट्र, हैदराबाद। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि आईपीएल 2025 में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने के बीसीसीआई के कदम ने इस टी20 लीग में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बहाल कर दिया है जो लंबे समय से गेंदबाजों के लिए कब्रगाह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल के मौजूदा सत्र की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और रात के मुकाबलों में ओस से निपटने के लिए 'दो गेंद' का नियम लागू किया, जिससे गेंदबाजों को बहुत राहत मिली जो गेंदबाजी नियमों में बदलाव की वकालत कर रहे थे।

    चीजें थोड़ी बदली हैं: शमी

    शमी ने जियोहाटस्टार पर कहा कि लंबे समय से नियम बल्लेबाजों के पक्ष में रहे हैं, लेकिन अब अंतत: चीजें थोड़ी बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल बना दिया था, लेकिन इसे हटाए जाने के बाद गेंदबाजों को अंतत: कुछ स्विंग वापस मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: आते ही काम शुरु कर दिया! पहली गेंद पर विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे

    साथ ही गीली गेंद को बदल पाना एक बड़े फायदे की स्थिति है- सूखी गेंद बेहतर पकड़ और मौके देती है, विशेषकर कठिन परिस्थितियों में।

    लय हासिल करना कठिन था

    शमी ने कहा कि चोटें एक तेज गेंदबाज के जीवन का हिस्सा हैं। मुझे ठीक होने में 14 महीने लगे और यह आसान नहीं था, विशेषकर घरेलू करियर के दौरान मैंने जिन चुनौतियों का मैंने सामना किया उन्हें देखते हुए। लय और सही मानसिकता हासिल करना कठिन था।

    इस तेज गेंदबाज ने कहा कि 2023 में मैं अचानक चोटिल हो गया। इसलिए मैंने जितना संभव हो सके उतने घरेलू मैच खेलने का फैसला किया - 12 या 13 मैच खेले। इंग्लैंड सीरीज के साथ-साथ इसने मुझे आत्मविश्वास फिर से हासिल करने में मदद की। जब प्रदर्शन की बात आती है तो मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित किया है।

    यह भी पढ़ें: 1 करोड़ न देने पर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम