1 करोड़ न देने पर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। शमी के भाई ने अमरोहा साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। शमी के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है।
गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं और आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। रविवार को धमकी भरा मेल मिलना, जिसमें 1 करोड़ रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने इस बारे में अपने बड़े भाई हसीब अहमद को बताया।
क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
मोहम्मद हसीब ने सोमवार को अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद से मिलकर तहरीर दी। शमी के भाई ने पुलिस को बताया कि तेज गेंदबाज को पहले एक ई-मेल बीते दिन कल 4 मई की शाम आया था। इसके बाद दूसरा ई-मेल आज 5 मई, सोमवार सुबह आया है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की बात कही गई है।
शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को इस बारे में लिखित में जानकारी दी है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IPL में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। इस सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। मौजूदा सीजन में शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मोहम्मद शमी ने टीम के लिए 6 मैच खेलें हैं और कुल 9 ही विकेट चटकाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।