Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 करोड़ न देने पर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। शमी के भाई ने अमरोहा साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है।  रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। शमी के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं और आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। रविवार को धमकी भरा मेल मिलना, जिसमें 1 करोड़ रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने इस बारे में अपने बड़े भाई हसीब अहमद को बताया।

    क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

    मोहम्मद हसीब ने सोमवार को अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद से मिलकर तहरीर दी। शमी के भाई ने पुलिस को बताया कि तेज गेंदबाज को पहले एक ई-मेल बीते दिन कल 4 मई की शाम आया था। इसके बाद दूसरा ई-मेल आज 5 मई, सोमवार सुबह आया है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की बात कही गई है।

    शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को इस बारे में लिखित में जानकारी दी है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    IPL में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी

    मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। इस सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। मौजूदा सीजन में शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मोहम्मद शमी ने टीम के लिए 6 मैच खेलें हैं और कुल 9 ही विकेट चटकाए हैं। 

    यह भी पढे़ं- CSK vs SRH: आते ही काम शुरु कर दिया! पहली गेंद पर विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे

    यह भी पढे़ं- इंग्‍लैंड दौरे पर IPL 2025 के स्‍टार्स को मिले मौका, रवि शास्‍त्री ने सिलेक्‍टर्स से की दरख्वास्त; सुझाए 3 नाम