MI vs RCB Live Streaming: मुंबई को उसके घर में मात दे पाएगी आरसीबी? फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को आईपीएल 2025 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। मुंबई को पिछले मैच में लखनऊ के हाथों 12 रन की शिकस्त मिली थी। वहीं आरसीबी को पिछले मैच में गुजरात से 8 विकेट की पराजय मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीत की पटरी पर लौटने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती का सामना करेगी। आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार को दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि इसके जरिये वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 12 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस ने सीजन की पहली शिकस्त दी थी। आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल देखें तो आरसीबी की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, मुंबई 4 मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ आठवें स्थान पर हैं।
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा, जिसने 19 मैच जीते जबकि आरसीबी की टीम 14 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों पर गौर करें तो यहां आरसीबी 3-2 की बढ़त पर है। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। दोनों टीमों के बैटिंग फायर को देखते हुए यह मैच हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है।
चलिए जानते हैं कि इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'एक छोटी सी चूक भारी पड़ गई', Hardik Pandya ने हार के बाद Mumbai Indians की गलती का कर दिया खुलासा
कब और कहां खेला जाएगा एमआई बनाम आरसीबी का मुकाबला? (MI Vs RCB IPL 2025 Match when will be play)
IPL 2025 का 20वां मैच एमआई और आरसीबी के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के चानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा एमआई बनाम आरसीबी का मैच? (MI vs RCB IPL 2025)
एमआई और आरसीबी के बीच मैच 7 अप्रैल यानी सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा।
किस चैनल पर देख सकते हैं एमआई बनाम आरसीबी का लाइव मैच? (Which Channels will broadcast the MI vs RCB match?)
MI vs RCB के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं MI vs RCB के बीच IPL 2025 का मुकाबला? (Where will MI vs RCB match live streamed)
एमआई बनाम आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स और रोचक खबरें पढ़ सकते हैं।
दोनों स्क्वाड
मुंबई इंडियंस - रेयान रिकल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, के श्रीजित, रॉबिन मिंज, बेवोन जैकब्स, विल जैक्स, राजअंगद बावा, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा और कॉर्बिन बॉश।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिक सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्त चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।