Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhuvneshwar Kumar ने GT Vs RCB मैच में रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो के IPL रिकॉर्ड की बराबरी की

    Bhuvneshwar Kumar आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 के 15वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रचा। बेंगलुरु में भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया जो कि शुभमन गिल का था। इस तरह भुवनेश्वर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर चुके हैं जिनके नाम बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:22 PM (IST)
    Hero Image
    Bhuvneshwar Kumar ने IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम, ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bhuvneshwar Kumar IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)) को आईपीएल 2025 की पहली हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से आठ विकेट से मैच हार गए। आरसीबी की टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा, जो गुजरात टीम के गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 169/8 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जोस बटलर के 73 रन और साई सुदर्शन के 49 रन, रदरफोर्ड के नाबाद 30 रन की बदौलत लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल किया। इस मैच में आरसीबी की टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लेते ही बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    Bhuvneshwar Kumar ने IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम, ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की

    दरअसल, आरसीबी की टीम ने छोटा स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वह शानदार प्रदर्शन करें, लेकिन जोस बटलर के 73 रन और साई सुदर्शन के 49 रन की बदौलत गुजरात ने मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और शुभमन गिल का बड़ा विकेट लिया। 

    इस विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। वह आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। यह रिकॉर्ड पहले ड्वेन ब्रावो के नाम था, जिन्होंने 167 मैचों में 183 विकेट लिए थे, जबकि भुवी ने 178 मैचों में ब्रावो की बराबरी कर ली।

    यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेन्‍नई में लौट आया धोनी का चहेता गेंदबाज, बेंगलुरु ने भी किया बड़ा बदलाव; भारतीय दिग्‍गज को दिया मौका

    बता दें कि भुवी को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में मौका नहीं मिला था। हालांकि तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन भी कमाल किया था। इसके बाद से भुवी लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

    IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    1. युजवेंद्र चहल (206 विकेट)

    2. पीयूष चावला (192 विकेट)

    3.ड्वेन ब्रावो (183 विकेट)

    4. भुवनेश्वर कुमार (183 विकेट)

    5.आर अश्विन (183 विकेट)

    यह भी पढ़ें: RCB Vs GT: आरसीबी पर मिली जीत के बाद कप्तान Shubman Gill ने विराट कोहली पर कसा तंज? 7 शब्दों वाला पोस्ट वायरल