'एक छोटी सी चूक भारी पड़ गई', Hardik Pandya ने हार के बाद Mumbai Indians की गलती का कर दिया खुलासा
मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 12 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। यह मुंबई इंडियंस की चार मैचों में तीसरी शिकस्त रही। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बताया कि किस गलती के कारण उनकी टीम मैच जीतने में असफल रही। पांड्या ने उम्मीद जताई कि मुंबई इंडियंस दमदार वापसी करेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 12 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बना सकी।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम को एक छोटी सी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। पांड्या ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा कि हमने मैच में 10-12 रन ज्यादा लुटाए और अंत में हम पर वो ही भारी पड़ गए। हार्दिक पांड्या ने उम्मीद जताई कि मुंबई इंडियंस की टीम दमदार वापसी करेगी।
बल्लेबाज से गलती कराना पसंद
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'जब आप हारते हैं तो निराशा होती है। अगर हमें ईमानदार रहना है तो 10-12 रन हमने ज्यादा दिए। अंत में वो ही भारी पड़ गए।'
अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा, 'हमेशा अपनी गेंदबाजी का आनंद उठाता हूं। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं था, लेकिन मैंने विकेट को पढ़ा और स्मार्ट विकल्प का उपयोग किया। मैं कभी विकेट लेने नहीं जाता, लेकिन कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज गलती करे। आज उनमें से एक दिन था।'
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: 18 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ था वो Hardik Pandya ने कर दिखाया, बना दी नई रिकॉर्डबुक
तिलक को इसलिए रिटायर्ड आउट कराया
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम पीछे रह गए। हम एक टीम के नाते जीतते हैं और हारते हैं। मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी उठाता हूं। तिलक वर्मा को इसलिए रिटायर्ड आउट कराया क्योंकि हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी और तिलक वैसा कर नहीं पा रहे थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट में कभी ऐसे दिन आते हैं, जब आप प्रयास करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती। हमारा ध्यान बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है। मैं चीजें आसान रखना पसंद करता हूं। बेहतर फैसले लेने होंगे। गेंदबाजी में थोड़ा और अच्छा करना होगा। बल्लेबाजी में हमें अवसर बनाने होंगे। यह लंबा टूर्नामेंट है। आपको कुछ जीत की जरुरत होती है ताकि लय में लौट सके।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।