LSG vs MI: 18 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ था वो Hardik Pandya ने कर दिखाया, बना दी नई रिकॉर्डबुक
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल गेंदबाजी की और पांच विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने वो काम कर दिखाया है जो अभी तक आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था। पांड्या ने अपने टी20 करियर में भी ये काम पहली बार किया है। हालांकि उनकी शानदार गेंदबाजी के बाद भी लखनऊ 200 का स्कोर पार करने में सफल रही।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ वो कर दिखाया है जो 18 साल के इतिहास में आज से पहले नहीं हुआ था। पांड्या ने ये काम अपनी गेंदबाजी से किया है। इकाना स्टेडियम में पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच विकेट लिए। इसी के साथ वह लीग के इतिहास में एक काम करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
पांड्या ने इस मैच में चार ओवरों में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आकाशदीप के विकेट लिए। देखा जाए तो पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ के बड़े बल्लेबाजों को शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें- LSG vs MI: बर्बाद हो गए 27 करोड़! संजीव गोयनका का रिएक्शन बयां कर गया सारी कहानी
बने पहले कप्तान
पांड्या इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले अभी तक किसी भी कप्तान ने आईपीएल में ये पंजा नहीं खोला था। इसी के साथ ये पांड्या ने आईपीएल में और अपने टी20 करियर में भी पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पांड्या ने इस मैच में पिच को अच्छे से समझा और उसके मुताबिक ही गेंदबाजी की।
पांड्या ने स्लोअर बाउंसर को अपना हथियार बनाते हुए विकेट निकाले। उनके इस जाल में पूरन और पंत जैसे तूफानी बल्लेबाज फंसे और सस्ते में आउट हो गए।
Meet the 𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 in #TATAIPL history to take a 5️⃣-wicket haul 🫡#MI skipper Hardik Pandya shines with the ball against #LSG with his maiden TATA IPL Fifer 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HHS1Gsaw71#LSGvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/QGB6ySKRBi
लखनऊ ने बनाए 200 रन
हालांकि, पांड्या के पांच विकेट लेने के बाद भी वह लखनऊ को 200 के पार जाने से नहीं रोक सके। इसकी वजह शुरुआती ओवरों में मिचेल मार्श की तूफानी पारी रही जिसने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। मार्श ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।