PBKS vs RCB Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज जमाएंगे धाक, जानें मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज
आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। गुरुवार को पंजाब और बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। दिन का यह पहला मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। गुरुवार को पंजाब किंग्स और बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला 14-14 ओवर का खेला गया था।
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इसकी मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर गेंद बड़े आराम से बल्ले पर आती है। ऐसे में जमकर छक्के-चौके भी लगते हैं। यही कारण है कि इस ग्राउंड पर आईपीएल 2025 में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। हालांकि, गेंदबाजों का कमाल भी देखने को मिला है। यहां की पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती हैं। हालांकि, जब गेम आगे बढ़ेगा बल्लेबाज अपने शॉट आसानी से लगा पाएंगे। कोलकाता के खिलाफ इसी ग्राउंड पर लीग के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड हुआ है।
18वें सीजन में अब तक खेले गए 3 मुकाबले
आईपीएल 2025 में इस मैदान पर अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पंजाब ने 2 मैच जीते हैं, साथ ही राजस्थान को 1 मुकाबले में जीत मिली है। 3 में से 2 मुकाबलों में स्कोर 200 के पार गया है। वहीं पंजाब और कोलकाता के बीच पिछला मुकाबला रोामांचक रहा था। इस लो स्कोरिंग मैच में पंजाब की टीम 111 रन ही बना सकी थी। जवाब में कोलकाता 95 रन पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें: RCB Vs PBKS: Rajat Patidar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना IPL रिकॉर्ड
मुंल्लापुर में होगी यह टक्कर
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। साथ ही चेज करने वाली टीम 3 मुकाबलों पर कब्जा जमा चुकी है। इतना ही नहीं टॉस जीतने वाली और हारने वाली टीम के नाम 4-4 विकेट रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।