Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni का नाम आते ही R Ashwin ने पैनलिस्ट को क्यों कराया चुप? बोले- उनकी बात मत करो…

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:23 AM (IST)

    IPL 2025 में MI Vs CSK के बीच 20 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज R Ashwin ने MS Dhoni का लाइव शो के दौरान नाम आते ही पैनलिस्ट को चुप कराया। उन्होंने ये कहा कि सीएसके और धोनी के बारे में मत ना की जाए। ऐसा अश्विन ने क्यों कहा आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ravichandran Ashwin ने MS Dhoni को लेकर लाइव शो में क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ashwin on MS Dhoni IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स खराब फॉर्म में चल रही है। सीएसके ने अब तक 7 मैचों में से केवल दो मैच जीते है और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। सीएसके की टीम को आगे पहुंचने के लिए करिश्मा ही करना होगा। इस बीच टीम में कोच, कप्तान और प्रबंधन के टीम चुनने के फैसलों पर विवाद भी हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज आर अश्विन ने पैनलिस्ट को उस वक्त चुप कराया जब वह एमएस धोनी के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने ये कहा कि सीएसके और धोनी के बारे में मत ना की जाए। ऐसा अश्विन ने क्यों कहा आइए जानते हैं?

    Ravichandran Ashwin ने MS Dhoni को लेकर लाइव शो में क्या कहा?

    दरअसल, भारतीय पूर्व स्पिनर आर अश्विन को अकसर अपने यूट्यूब चैनल पर मैच और प्लेयर्स को लेकर वीडियो बनाते हुए देखा जाता है। आईपीएल 2025 के दौरान अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल मैचों के प्रीव्यू और रीव्यू शो कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल के एडमिन ने इस खबर की पुष्टि थी कि अश्विन का यूट्यूब चैनल चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैचों को कवर नहीं करेगा।

    ये विवाद तब खड़ा हुआ था, जब सीएसके का दिल्ली कैपिटल्स का 5 अप्रैल को मैच था। मैच के रिव्यू में अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक गेस्ट ने सीएसेक के टीम चयन पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद जमकर बावल मचा था। उसके बाद ये फैसला लिया गया कि अश्विन सीएसके के बाकी मैचों को कवर नहीं करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचे MS Dhoni, इस महिला को देखते ही किया कुछ ऐसा... फैंस बोले- 'Thala for a Reason'

    इस बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अश्विन ने पैनलिस्ट को धोनी का नाम लेने से मना किया। अश्विन एक ही चीज है कि आपने टीम की कप्तानी काफी की है। जिस टीम की आपने कप्तानी की उसने TNPL जीता। मुझे लगता है लीडरशिप काफी अहम है। संजू की तरह लीडर या फिर श्रेयस की तरफ लीडर या थाला धोनी की तरह। इतने में ही अश्विन ने धोनी का नाम आते ही पैनलिस्ट को रोक दिया। 

    पैनलिस्ट ने कहा कि आप नहीं बात कर रहे। मैं बात कर सकता हूं। दर्शकों की तरफ से मैं बात कर रहा हूं। अश्विन ने ये कहा कि मैंने कभी अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बात नहीं की। उन्होंने ये साफ किया कि वह सीएसके कॉन्ट्रोवर्सी पर नहीं बोल रहे। 

    CSK ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

    बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की इस साल चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई। ऑक्शन में सीएसके की टीम ने उन पर 9.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन अब तक वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। 6 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner