LSG vs SRH: Rishabh Pant की परेशानियों का नहीं हो रहा 'अंत', शर्मनाक कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में खराब दौर जारी है। पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में 7 रन बनाकर आउट हुए। एहसान मलिंगा ने अपनी गेंद पर पंत का लाजवाब कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक अनचाहे क्लब का हिस्सा बने।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में खराब दौर जारी है। पंत सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 गेंदों में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत की पारी का अंत एहसान मलिंगा ने किया, जिन्होंने अपनी गेंद पर लाजवाब कैच लपका।
एहसान मलिंगा के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बहरहाल, ऋषभ पंत सिंगल डिजिट में आउट होकर एक अनचाहे क्लब का हिस्सा बने। पंत आईपीएल 2025 में सातवीं बार सिंगल डिजिट में आउट हुए और वो एक सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने वाले चौथे कप्तान बने।
Magnificent Malinga! 🪽😮
Athleticism on display from Eshan Malinga as he grabs a stunner to send back Rishabh Pant! 👌#LSG 133/2 after 13 overs.
Updates ▶ https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/5rSouA8Kw0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
मोर्गन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि इयोन मोर्गन के नाम आईपीएल सीजन में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने वाले कप्तान होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2021 सीजन में कप्तान मोर्गन 11 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए थे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गौतम गंभीर काबिज हैं, जो 2014 सीजन में 8 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए थे।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant धोखेबाज और घोटालेबाजों की टीम के कप्तान! आखिर ऐसा किसने और क्यों कहा? बेहद अजब है वजह
कप्तान के रूप में आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट
- 11: इयोन मोर्गन (2021)
- 08: गौतम गंभीर (2014)
- 08: रोहित शर्मा (2017)
- 07: ऋषभ पंत (2025)
- 07: रोहित शर्मा (2023)
- 07: एडम गिलक्रिस्ट (2010)
- 07: ब्रेंडन मैकुलम (2009)
पंत का शर्मनाक प्रदर्शन
बता दें कि ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल इतिहास में मौजूदा सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन किया। वो आईपीएल 2025 में सात बार सिंगल डिजिट में आउट हुए। इससे पहले 2017 में उनका सबसे लचर प्रदर्शन रहा था, जब वो 6 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए थे। फिर 2019 में पंत पांच बार सिंगल डिजिट में आउट हुए थे।
लखनऊ ने बनाया विशाल स्कोर
ऋषभ पंत का बल्ला भले ही खामोश रहा हो, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई।
लखनऊ ने इकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लखनऊ के लिए ओपनर्स मिचेल मार्श (65), एडेन मार्करम (61) और निकोलस पूरन (45) ने उम्दा पारियां खेली।
यह भी पढ़ें: 'वो शॉट लगाना ही भूल चुका...', खराब फॉर्म से जूझ रहे Rishabh Pant को भारतीय दिग्गज ने जमकर लताड़ा; सख्त सलाह दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।