'वो शॉट लगाना ही भूल चुका...', खराब फॉर्म से जूझ रहे Rishabh Pant को भारतीय दिग्गज ने जमकर लताड़ा; सख्त सलाह दी
Sanjay Bangar Rishabh Pant भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को फॉर्म में वापसी के लिए अहम सलाह दी हैं। संजय ने IPL 2025 में उनकी बल्लेबाजी तकनीक का विश्लेषण किया और कहा कि पंत कंफ्यूज थे और अपनी ताकत भूल गए थे। बता दें कि पंत ने अब तक आईपीएल में 11 मैच में 128 रन बनाए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Bangar Rishabh Pant: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को फॉर्म में वापसी के लिए अहम सलाह दी हैं। संजय ने IPL 2025 में उनकी बल्लेबाजी तकनीक का विश्लेषण किया और कहा कि पंत कंफ्यूज थे और अपनी ताकत भूल गए थे। बता दें कि पंत ने अब तक आईपीएल में 11 मैच में 128 रन बनाए हैं और उन्हें उनके खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार ट्रोल होना पड़ा रहा है।
Rishabh Pant को भारतीय दिग्गज से मिली अहम सलाह
दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल 2025 में पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अपने दाम के मुताबिक पंत का प्रदर्शन फ्लॉप रहा । उनकी खराब फॉर्म पर संजय बांगर ने उन्हें अहम सलाह दी हैं।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant धोखेबाज और घोटालेबाजों की टीम के कप्तान! आखिर ऐसा किसने और क्यों कहा? बेहद अजब है वजह
बांगर ने 9 मई को स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
"हमें ये समझना होगा कि वह अभी भी सफेद गेंद के खेल को पूरी तरह से नहीं समझ पाया है। एक शानदार टेस्ट मैच बल्लेबाज, इसमें कोई गलती न करें, लेकिन यहां इस खास सीजन में, मैंने देखा कि वह कई बार विकेट के पीछे शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गया।"
बांगर ने आगे कहा,
"अब, आप ऋषभ की सर्वश्रेष्ठ पारी को बाहर निकालें, उसने रन बनाने के लिए कहां देखा है? कवर के माध्यम से ड्राइव करता है, ट्रैक के नीचे कदम रखता है और साइटस्क्रीन पर हिट करने की कोशिश करता है या मिडविकेट, स्क्वायर के ऊपर जाता है। लेकिन यहां वह उन रिवर्स स्वीप या शॉट्स को खेलने की कोशिश कर रहा था जो बहुत अच्छे हैं। इसलिए एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे लगता है कि शायद वह बस उस भ्रम में फंस गया है और भूल गया है कि उसका सबसे अच्छा खेल, या कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल तब खेलता है, जब वह मैदान पर स्कोर करना चाहता है।"
IPL 2025 में पंत का फ्लॉप प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच की 10 पारियों में 128 रन बनाए। वह 5 बार दहाई का आकंड़ा नहीं छू सके। एक बार वह खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटे। इस सीजन उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला। उनकी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका पर 7वें पायदान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।