Rishabh Pant धोखेबाज और घोटालेबाजों की टीम के कप्तान! आखिर ऐसा किसने और क्यों कहा? बेहद अजब है वजह
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग जोरों पर चल रही हैं लेकिन इस बीच आइसलैंड क्रिकेट ने एक मजेदार पोस्ट करके क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आइसलैंड क्रिकेट ने आईपीएल 2025 के धोखेबाजों और घोटालेबाजों की एक टीम तैयार की है जिसका कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। पंत मौजूदा सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सात टीमों के बीच जोरदार जंग चल रही है।
चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की जगह लगभग पक्की हो चुकी है। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच चौथे स्थान के लिए जंग जारी है।
आइसलैंड क्रिकेट ने खींचा ध्यान
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कौन-सी टीमें जगह बना पाएंगी, फैंस का ध्यान इस पर है, लेकिन इस बीच आइसलैंड क्रिकेट ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी का ध्यान खींचा है। आइसलैंड क्रिकेट अपने चुटीले सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाना जाता है और एक बार फिर वो अपने इरादे में कामयाब हुआ।
यह भी पढ़ें: 'धोनी को कॉल करो...', Rishabh Pant कर सकते फॉर्म में वापसी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिखाया रास्ता
आइसलैंड क्रिकेट ने आईपीएल 2025 में फ्लॉप चल रहे खिलाड़ियों की टीम बनाई है, जिसका कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। आइसलैंड क्रिकेट ने तंजभरे पोस्ट में लिखा, रेजाविक में बारिश के दिन, हम आपको अपनी आईपीएल 2025 के धोखेबाजों और घोटालेबाजों टीम देते हैं।
राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टन, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, मथीश पथिराणा, मोहम्मद शमी।
इंपैक्ट खिलाड़ी नहीं: मुकेश कुमार।
On a rain day in Reyjavík, we give you our IPL 2025 frauds and scammers team:
R Tripathi
R Ravindra
I Kishan
R Pant (c & wk)
V Iyer
G Maxwell
L Livingstone
D Hooda
R Ashwin
M Pathirana
M Shami
No impact player: M Kumar
— Iceland Cricket (@icelandcricket) May 5, 2025
पंत का संघर्ष
याद दिला दें कि ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में खराब दौर से गुजर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 पारियों में 128 रन बनाए हैं। वो सात बार सिंगल डिजिट में आउट हुए और केवल एक अर्धशतक जमाने में कामयाब हुए।
पंत की कप्तानी भी सवालों के घेरे में हैं क्योंकि टीम ने टूर्नामेंट की तो धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन फिर उसके प्रदर्शन में गिरावट आई। अब हाल यह है कि टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़े संघर्ष से गुजर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।