'ऋषभ पंत बहुत जिद्दी है', LSG के कप्तान को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर लताड़ा; दे डाली एक अहम सलाह
ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान की अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कड़ी आलोचना की है। पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को जिद्दी बताया और कहा कि उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए। याद हो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में 10 पारियों में केवल 128 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत ने मौजूदा सीजन में 10 पारियों में 128 रन बनाए हैं।
27 करोड़ में बिके पंत की पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कड़ी आलोचना की है। लखनऊ ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, जिसमें पंत 17 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रायुडू ने पंत के बल्लेबाजी क्रम और उनके जिद्दीपने का जिक्र किया।
रायुडू ने क्या कहा
रायुडू ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के टाइम आउट शो में कहा, 'मेरे ख्याल से इस समय मुझे ऋषभ पंत के लिए काफी बुरा महसूस हो रहा है। वो अपना बल्लेबाजी क्रम नहीं बदल रहे हैं। उनकी सोच में कोई बदलाव नहीं हैं। मेरे ख्याल से वो जिस भी तरह चीजें करना चाहते हैं, उसको लेकर काफी जिद्दी हैं। यह सब इस समय उनके पक्ष में नहीं हो रहा है।'
यह भी पढ़ें: 'धोनी को कॉल करो...', Rishabh Pant कर सकते फॉर्म में वापसी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिखाया रास्ता
ऐसा किसी भी खेल में हो सकता है। पंत बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। मैं बस उम्मीद करता हूं कि पंत इससे सबक लें और सुधार करें व ज्यादा जिद्दी नहीं बने। वो इसे स्वीकार करें कि संघर्ष कर रहे हैं और रोजाना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयत्न करें। उन्हें यह करने की सख्त जरूरत है।
पंत मिडिल ऑर्डर में दमदार नहीं: रायुडू
ध्यान हो कि मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव किए। वो ओपनिंग से लेकर नंबर-7 तक आकर खेले, लेकिन उनकी प्राथमिकता नंबर-4 पर खेलने की रही। हालांकि, यहां उनका संघर्ष भी जबरदस्त रहा। रायुडू ने पंत की सोच पर सवाल खड़े किए और कहा कि मिडिल ऑर्डर में उनमें पहले की तरह सुधार नहीं है।
रायुडू ने कहा, 'मेरे ख्याल से किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है कि पंत करना क्या चाहते हैं। मेरी नजर में पंत सफेद गेंद क्रिकेट में एक ओपनर हैं क्योंकि मिडिल ऑर्डर में वो शानदार नहीं खेले हैं। मुझे पता है कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना पसंद है, लेकिन उसमें वो कौशल की कमी नजर आई है। हो सकता है कि उसकी शैली हो, लेकिन वैसी सोच नहीं कि बल्लेबाजी में धमाल कर सके।'
लखनऊ कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगा?
लखनऊ सुपरजायंट्स के मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 10 अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.469 है। अगर एलएसजी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे शेष अपने सभी मैच जीतने होंगे। लखनऊ के लिए बेहतर होगा कि वो बड़े अंतर से मैच जीत सके ताकि क्योंकि अन्य मैचों के परिणाम भी ऐसे में महत्व रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।