Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS Vs LSG: ओह! नो.. डूब गए 27 करोड़ रुपये.. Rishabh Pant का फ्लॉप शो देख Sanjiv Goenka का उतरा चेहरा

    लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों रविवार को खेले गए IPL मैच में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए प्लेऑफ की दौड़ और भी मुश्किल हो गई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और केवल 10 अंक ही हासिल किए हैं.

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 05 May 2025 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant को आउट होता देख Sanjiv Goenka नहीं छिपा पाए अपना दर्द

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत लगातार बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में उनका ग्राफ गिरता ही नजर आ रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब द्वारा मिले गए 237 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से फ्लॉप नजर आए। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे पंत कुछ खास नहीं कर पाए और 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने। पंत के आउट होते ही लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन देखने लायक रहा। वह अपनी निराशा को छिपा नहीं सके और उनकी सोशल मीडिया पर तेजी से तस्वीर वायरल हो रही है।  

    Sanjiv Goenka नहीं छिपा पाए अपना दर्द

    दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इतनी बड़ी रकम के अनुसार, वह अब तक टूर्नामेंट में कुछ भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 12 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिनमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है। 

    पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंत जिस तरह से आउट हुए, उसकी खूब चर्चा हुई। पारी के 8वें ओवर में  अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की शॉट ऑफ लेंथ गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के चक्कर में पंत अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान उनका बल्ला हाथ से छूटा और फील्डिंग कर रहे शशांक सिंह ने उनका कैच लपक लिया।

    यह भी पढ़ें: Playoffs IPL: 5 जीते, 6 मैच हारे... अभी भी जिंदा है उम्मीदें, Rishabh Pant की LSG कैसे कर सकती प्लेऑफ में एंट्री?

    इस दौरान पंत जिस तरीके से आउट हुए उसे देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की आंखें खुली की खुली रह गई और उनका चेहरा देखकर ये लगा कि वो काफी गुस्से में हैं, लेकिन वह अपने इमोशन को काबू करते दिखे। उनकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।