Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Playoffs IPL: 5 जीते, 6 मैच हारे... अभी भी जिंदा है उम्मीदें, Rishabh Pant की LSG कैसे कर सकती प्लेऑफ में एंट्री?

    Lucknow Super Giants IPL Playoffs पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत के लिए 237 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लखनऊ की टीम आयुष बडोनी (74) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 199 रन ही बना सकी और उसे 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में जानते हैं कैसे लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 05 May 2025 10:24 AM (IST)
    Hero Image
    LSG की टीम कैसे Playoffs में पहुंच सकती है?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lucknow Super Giants IPL Playoffs: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत के लिए 237 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लखनऊ की टीम आयुष बडोनी (74) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 199 रन ही बना सकी और उसे 37 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। लखनऊ के 11 मैचों में 10 ही अंक हैं और अब उसके केवल तीन मैच ही शेष हैं। अब अगर प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे क्या करना होगा आइए जानते हैं।

    LSG की टीम कैसे Playoffs में पहुंच सकती है?

    दरअसल, लखनऊ की टीम को अगर अभी प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी बचे तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे और इसके साथ ही रनरेट भी बेहतर करना होगा। अपने सारे मैच जीतकर भी टीम 16 अंक पर ही पहुंच पाएगी अगर ऐसा होता है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं होगा क्योंकि उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। 

    यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: धर्मशाला में प्रभसिमरन ने की 'रन वर्षा', लखनऊ को हराकर पंजाब पहुंची प्‍लेऑफ के करीब

    कब-कब खेलेगी अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच

    • लखनऊ बनाम आरसीबी- 9 मई 2025
    • लखनऊ बनाम गुजरात टाइटंस- 14 मई 2025
    • लखनऊ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 18 मई 2025

    IPL 2025 Points Table Updated

    पोजीशन टीम मैच जीत हार नेट रन रेट अंक
    1. RCB 11 8 3 0.482 16
    2. PBKS 11 7 3 0.376 15
    3. MI 11 7 4 1.274 14
    4. GT 10 7 3 0.867 14
    5. DC 10 6 4 0.362 12
    6. KKR 11 5 5 0.249 11
    7. LSG 11 5 6 -0.469 10
    8. RR 12 3 9 -0.718 6
    9. SRH 10 3 7 -1.192 6
    10. CSK 11 2 9 -1.117 4

    PBKS ने LSG को 37 रन से हराया

    लखनऊ की टीम को पंजाब किंग्स ने 37 रन से मात दी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 236 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करते हुए पंत की टीम 199 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम की उम्मीदें चार बल्लेबाज एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत से थी, लेकिन ये चारों पंजाब के खिलाफ 13.0,6 और 18 रन क्रमश: बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। 

    ये लखनऊ की मौजूदा सीजन में छठी हार रही और वह 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सातवें पायदान पर खिसकी, जबकि पंजाब ने जीते के साथ दूसरा पायदान हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: Rishabh Pant ने लखनऊ की शर्मनाक हार के लिए खराब फील्डिंग पर निकाली भड़ास, बोले- 'बहुत दुख पहुंचाया'