Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs LSG: Rishabh Pant ने लखनऊ की शर्मनाक हार के लिए खराब फील्डिंग पर निकाली भड़ास, बोले- 'बहुत दुख पहुंचाया'

    Rishabh Pant Statement आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर पहुंची जबकि लखनऊ की ये मौजूदा सीजन की लगातार तीसरी हार रही और वह अंक तालिका पर सातवें स्थान पर खिसकी। मैच में मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा?

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 05 May 2025 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant ने बताई LSG की हार की वजह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स (PBKS)ने 37 रन से मात दी और अंक तालिका में दूसरा पायदान हासिल किया। यह ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की मौजूदा सीजन की लगातार तीसरी हार रही। इस हार के बाद ऋषभ पंत को खूब ट्रोल किया जा रहा है। खराब बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी को लेकर भी उन पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बावजूद पंत को अभी भी अपनी टीम पर पूरा भरोसा हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में लखनऊ के कप्तान ने ये कहा कि वह अभी टीम के बाकी बचे तीन मैचों में तीन जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने का सपना देख रहे हैं।

    Rishabh Pant ने बताई LSG की हार की वजह

    दरअसल, एलएसजी ने आईपएल 2025 में अब तक 11 मैच खेल लिए हैं और उनके पास 5 मैच में जीत के साथ 10 अंक हैं और वह फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। -0.47 के नेट रन-रेट के साथ, केवल तीन गेम जीतना पंत और उनकी टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगा। पंजाब से मिली हार के बाद मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान पंत ने कहा,

    "सपना अभी भी जिंदा है। अगर हम अगले तीन मैच जीत सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से बदलाव ला सकते हैं और अद्भुत चीजें कर सकते हैं।"

    इस दौरान पंत ने ये भी स्वीकार किया कि 236 रन का लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल था और हमारी फील्डिंग बेहद खराब थी। उन्होंने आगे कहा,

    "निश्चित रूप से बहुत सारे रन। जब आप गलत समय पर अहम कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है। हमने सोचा था कि यह और अधिक करेगा, लेकिन हमने शुरुआत से काफी गलती की। लेकिन यह खेल का ही हिस्सा है।"

    यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: धर्मशाला में प्रभसिमरन ने की 'रन वर्षा', लखनऊ को हराकर पंजाब पहुंची प्‍लेऑफ के करीब

    बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन अपने पिछले कुछ मैचों में बल्ले से खराब रहे, लेकिन इसके बावजूद पंत ने उनका बचाव किया।

    पंत ने कहा कि यह तब समझ में आता है जब आपका शीर्ष क्रम अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो। हर मैच में, आप उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। यह खेल का हिस्सा है, हमें कभी-कभी इसे गहराई तक ले जाना होता है। हमारे पास पकड़ने के लिए बहुत सारे रन थे और इससे हमें बहुत नुकसान हुआ।