Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू होते ही PSL को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी; वॉर्नर की टीम को नुकसान

    पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हो गया। सीजन का पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन कराची किंग्स की मुल्तान सुल्तान से टक्कर होनी है लेकिन इससे पहले ही टीम को तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    डेविड वॉर्नर की टीम को लगा बड़ा झटका। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास प्रैक्टिस सेशन के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लगने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गुरुवार (10 अप्रैल) को हुई और मेडिकल स्कैन के बाद हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। लिटन आगे के उपचार और रिहैबिलिटेशन के लिए बांग्लादेश लौट गए हैं। वह कराची किंग्स का हिस्सा थे।

    कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका

    लिटन दास ने ऑनलाइन शेयर की गई एक पोस्ट में कहा कि कि कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित थे, लेकिन भगवान की कुछ और ही योजना थी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई।

    स्कैन से पता चला कि उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और ठीक होने में कम से कम 2 सप्ताह लगेंगे। इसलिए दुख की बात है कि उनका पीएसएल मिशन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

    केन विलियमसन को किया गया रिप्लेस

    गौरतलब हो कि कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं। वॉर्नर की कप्तानी में कराची किंग्स टूर्नामेंट का अपना पहला मैच शनिवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले कराची किंग्स ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। कराची किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन मैकडरमोट और पाकिस्तान अंडर-19 कप्तान साद बेग को टीम में शामिल किया गया है।

    वहीं, कराची किंग्स ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में पाकिस्तान अंडर-19 कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज साद बेग को चुना है। केन को मूल रूप से सप्लीमेंट्री कैटेगिरी में चुना गया था, लेकिन वह टूर्नामेंट के कराची लेग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। विलियमसन फिलहाल आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री की भूमिका निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL और PSL की प्राइस मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

    यह भी पढे़ं- PSL 2025: अपनी खराब अंग्रेजी के सवाल पर झल्‍ला गए मोहम्‍मद रिजवान, रिपोर्टर को सफाई देते नजर आए