PSL 2025: अपनी खराब अंग्रेजी के सवाल पर झल्ला गए मोहम्मद रिजवान, रिपोर्टर को सफाई देते नजर आए
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को उनकी खराब अंग्रेजी के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है। अब उन्होंने ट्रोल किए जाने पर भड़ास निकाली है। 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हुआ। पहले मैच में लाहौर कलंदर्स का सामना इस्लामाबाद यूनाइटेड से हुआ। आज पीएसएल में 2 मैच खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी टकरा रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को उनकी खराब अंग्रेजी के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है। अब उन्होंने ट्रोल किए जाने पर भड़ास निकाली है। 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हुआ। पहले मैच में लाहौर कलंदर्स का सामना इस्लामाबाद यूनाइटेड से हुआ।
आज पीएसएल में 2 मैच खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी टकरा रही हैं। वहीं शाम को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच भिड़ंत होगी। मुल्तान सुल्तान्स के पहले मैच से पहले रिजवान ने सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में भावुक होकर बात की।
मेरी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है
रिजवान ने बताया कि कैसे सही अंग्रेजी बोलना उनके काम का हिस्सा नहीं है। पाकिस्तान के कप्तान ने पाकिस्तान में पत्रकारों से उर्दू में बात की और कहा कि उन्हें उन लोगों की परवाह नहीं है जो उन्हें ऑनलाइन ट्रोल कर रहे हैं। रिजवान ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है और इसलिए उनकी भाषा पर पकड़ अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका काम पाकिस्तान के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना है न कि अच्छी अंग्रेजी बोलना।
मैं जो कहता दिल से कहता
मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट से पहले कहा, "मुझे परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वह यह कि मैं जो भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती। मेरा एकमात्र अफसोस यह है कि मुझे पर्याप्त शिक्षा नहीं मिली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता।"
युवाओं को पढ़ाई की सलाह देते हैं
रिजवान ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है और पाकिस्तान की टीम के युवाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। रिजवान ने कहा, "मुझसे क्रिकेट की मांग की जा रही है, अंग्रेजी की नहीं। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है। मैं अपने जूनियर्स से कहता हूं कि वे अपनी शिक्षा पूरी करें ताकि वे अच्छी अंग्रेजी बोल सकें।"
उन्होंने कहा, "फिलहाल पाकिस्तान मुझसे क्रिकेट की मांग कर रहा है। पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं कर रहा है। जब ऐसा होगा तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा, लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है।"
ये भी पढ़ें: IPL और PSL की प्राइस मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।