Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: 8 साल बाद क्रुणाल पांड्या ने कड़क प्रदर्शन दोहराकर रचा इतिहास, IPL के बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:00 AM (IST)

    क्रुणाल पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के स्पिनर ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 4 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में केवल 17 रन देकर दो विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रुणाल पांड्या को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिसके साथ ही उन्‍होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जानें पांड्या की उपलब्धि।

    Hero Image
    क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2025 फाइनल में यादगार प्रदर्शन किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रुणाल पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    बाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 4 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में केवल 17 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए। क्रुणाल पांड्या ने पंजाब किंग्‍स के दो प्रमुख बल्‍लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रुणाल का धांसू रिकॉर्ड

    क्रुणाल पांड्या को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अवॉर्ड को पाते ही क्रुणाल पांड्या ने इतिहास रच दिया। वो आईपीएल के दो फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले 2017 आईपीएल फाइनल में वो प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे। तब उन्‍होंने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया था।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: 18 साल का सूखा खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; फाइनल में मिला IPL को नया चैंपियन

    याद दिला दें कि 2017 आईपीएल फाइनल में क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व करते हुए राइजिंग सुपरजायंट्स के खिलाफ 38 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 47 रन बनाए थे। इसकी मदद से मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। फिर मुंबई ने एक रन से जीत दर्ज करके खिताब जीता था।

    आरसीबी के लिए यादगार प्रदर्शन

    8 साल बाद क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल फाइनल में फिर प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्राप्‍त किया। इस बार उन्‍होंने गेंद से कमाल दिखाया और कसी हुई गेंदबाजी के बलबूते आरसीबी को 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    बता दें कि आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 190/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 184/7 का स्‍कोर बना सकी।

    क्रुणाल पांड्या ने क्‍या कहा

    क्रुणाल पांड्या ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो एहसास हुआ कि जितनी धीमी गेंद डालेंगे, उतना बेहतर होगा। इस प्रारूप में आपको ऐसा करने की हिम्‍मत चाहिए। मैंने खुद को विश्‍वास दिलाया और सोचा कि अपनी गति में परिवर्तन करूंगा व ज्‍यादातर धीमी गेंदें डालूंगा।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत है कि स्थिति में क्‍या चाहिए, उसे सीखूं। मुझे पता था कि फाइनल में विकेट लेने के लिए बहादुर बनना जरूरी है। लगता है कि धीमी गति की गेंदें डालकर मैं ऐसा कर पाया। अगर आप तेज गेंदें डालेंगे तो शॉट लगेंगे क्‍योंकि पिच शानदार थी। मगर आप अगर गति में बदलाव करेंगे तो बल्‍लेबाजों को दिक्‍कत होगी।'

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: आरसीबी के वो 5 नायक जिन्होंने पलट दिया इतिहास, नाम याद रखेगा पूरा हिन्दुस्तान